आज की दुनिया में इंटरनेट एक ऐसी चीज हैं जिसके बिना कोई भी रह नहीं पाता, छोटा बच्चा हो या कोई बड़ा आज कल हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता हैं। हमें कभी भी कुछ जानकारी चाहिए होती हैं तो हम उसे इंटरनेट की जरिए ढूंढ लेते हैं। आज के समय में व्यापार ने भी इंटरनेट को बखूबी अपना लिया हैं, और इसी वजह से अब हर कोई इंटरनेट पर अपनी छाप छोड़ना चाहता हैं।
हम जब कभी भी Google पर किसी चीज के बारें में सर्च करते हैं तो जो पहला पेज हमारें सामने आता हैं उसमें हमें 8 से 10 वेब पेज दिखाई देते हैं दरअसल जो पेज हमें सबसे पहले दिखाई देता हैं उन पेज को ही SERP कहा जाता हैं यानी Search Engine Result Page.
क्या होता हैं SERP?
आपकों अगर सरल भाषा में समझाया जाये तो दरअसल SERP वो वेब पेज होते हैं जो हमें Search Engine में दिखाई देते हैं। जब हम इंटरनेट पर किसी कीवर्ड को ढूंढते हैं तो सर्च इंजन हमें मुख्य रूप से तीन तरह की लिस्टिंग (Listing) दिखाता हैं, वो तीन लिस्टिंग निम्नलिखित हैं
- जिन वेब पेज को Google बोट के द्वारा इंडेक्स किया गया हो।
- ऐसे वेब पेज जिनका किसी के द्वारा सर्च इंजन में इंडेक्स करवाया गया हो।
- अंत में वो लिस्टिंग आती हैं जिनके लिए सर्च इंजन में उन्हें लिस्ट करने के लिए पैसे दिए जाते हैं।
जब भी किसी के द्वारा Google पर कुछ सर्च किया जाता हैं तो जो वेब पेज हमें सर्च रिजल्ट में देखने को मिलते हैं उन्हें ही SREP कहा जाता हैं। जब भी किसी वेब पेज की रैंक high होती हैं तो वो वेब पेज अपने आप ही किसी भी इंजन के पहले पेज पर दिखते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता हैं कि आपके वेब पेज पर आने वाले विजिटर की संख्या बढ़ने लगेगी और इसके अलावा वेबसाइट पर इम्प्रैशन (Impression) बढ़ने लगते हैं।
कैसे काम करता हैं SERP?
जैसाकि अब तक हम जान चुके हैं कि वेब पेज पर जो पेज हमें सबसे पहले दिखाई देते हैं उन्हें SERP कहा जाता हैं अब हम ये समझने की कोशिश करेंगे कि आखिरकार SERP काम कैसे करता हैं। जब भी हम किसी भी सर्च इंजन पर कुछ भी सर्च करने की कोशिश करते हैं तो सर्च इंजन के द्वारा उन्हें SERP दिया जाता हैं।
हर SREP एक दूसरे से अलग होता हैं और इस बात का बिल्कुल भी प्रभाव नहीं पड़ता कि उन्हें एक जैसे कीवर्ड (Keyword) के द्वारा सर्च किया गया हैं। इसका मुख्य कारण ये हैं कि हर सर्च इंजन अपने यूजर के अनुभव की वजह से सर्च रिजल्ट को दिखाते हैं और इसके पीछे बहुत से कारक भी होते हैं जैसेकि सर्च करने वाले व्यक्ति की लोकेशन, ब्राउज़िंग हिस्ट्री (Browsing History) इत्यादि।
जब भी सर्च इंजन में कुछ सर्च किया जाता हैं तो सर्च इंजन सर्च रिक्वेस्ट को सबसे पहले उस क्वेरी (Query) के अनुसार इंडेक्स में सर्च करता हैं और उस कीवर्ड से सम्बंधित सभी सबसे उचित वेब पेज को पहले दिखाता हैं।
आखिर क्या होते हैं SREP के मुख्य फीचर्स?
इस लेख में हम अभी तक SERP क्या हैं और ये कैसे काम करता हैं, के बारें में जान चुका हैं अब हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि SERP के फीचर्स क्या होते हैं। SREP के मुख्य रूप से तीन प्रकार के फीचर्स होते हैं:-
- Organic Result
- Rich Snippet
- Paid Result
आर्गेनिक रिजल्ट (Organic Result)– जब किसी सर्च क्वेरी (Search Query) से जुड़ा कोई डेटा जिसे SEO की सहायता से Google के सर्च इंजन के SERP में जगह बनाई जाती हैं तो ऐसे परिणाम को आर्गेनिक रिजल्ट (Organic Result) कहा जाता हैं।
Rich Result- जब किसी सर्च इंजन में किसी भी वेबसाइट के डेटा के बारें में अध्ययन करके उनके डेटा को सबसे ऊपर दिखाने को Rich Snippet कहा जाता हैं। Rich Snippet के भी बहुत से प्रकार हैं
- Videos
- Image
- Article
- Tweets
- Review
- Local Listing
- News Box
- Sitelinks
- Shopping Products
- Sponsored
- Q&A Snippet
Paid Result- Google Ads की मदद से कोई भी अपनी सर्विस या प्रोडक्ट्स का विज्ञापन कर सकता हैं उसी प्रकार जब कोई भी अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन पर टॉप पर लाना चाहता हैं तो वो Google Ads की मदद लेनी पड़ती हैं। उसके बाद जब भी सर्च इंजन पर जाकर उस वेबसाइट से जुड़ी कोई सर्विस, प्रोडक्ट या उससे जुड़े कीवर्ड (Keyword) को सर्च किया जाता हैं तो वो रिजल्ट जो SREP में आते हैं उन्हें Paid Result कहा जाता हैं।
कैसे ला सकते हैं वेब पेज को SERP पर?
इतना सब जानने के बाद अक्सर हमारें मन में ये सवाल आता हैं कि आखिरकार हम अपनी वेबसाइट के वेब पेज को SERP में ला सकते हैं। दरअसल हम अपनी वेबसाइट को किसी भी सर्च इंजन के SREP में लाने के लिए SEO की मदद लें सकते हैं। इसके अलावा ऐसे और भी ऐसे तरीके हैं जिनसे वेब पेज को SREP में लाया जा सकता हैं।
Quality Content- अपनी वेबसाइट को SREP में लाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट पर Quality Content की जरूरत होती हैं ताकि यूज़र्स को आपकी वेबसाइट में बाकी दूसरी वेबसाइट से अलग और सही जानकारी मिले।
SEO Friendly Image- अपनी वेबसाइट को टॉप रैंक में लाने के लिए हमेशा आपको ऐसी पिक्चर्स या इमेज का इस्तेमाल करना चहिए जिससे कि आपके वेबसाइट के वेब पेज SEO Friendly बनते हैं।
Post Interlinking- Interlink एक बहुत जरूरी चीज होती हैं किसी भी वेब पेज को SREP में लाने के लिए, इसलिए हमेशा अपने वेब पेज को अपने पहले के पोस्ट के साथ इंटरलिंक करें। ऐसा करने की मुख्य वजह ये हैं कि इससे आपकी वेबसाइट की SERP परफॉर्मेंस अच्छी होने लगती हैं।
Meta Description & Title- जब भी कोई आपकी वेबसाइट या वेब पेज सर्च करता हैं तो उसे केवल आपकी वेबसाइट का शीर्षक और उसमें मौजूद डिस्क्रिप्शन ही दिखाई देता हैं। इसलिए ये बेहद जरूरी हो जाता हैं कि आप हमेशा अपनी वेब पेज पर मौजूद शीर्षक के मेटा डिस्क्रिप्शन को अच्छे से लिखें। जिसके कारण आपकी वेबसाइट पर यूजर की संख्या में वृद्धि होने लगती हैं
हमें उम्मीद हैं कि आपको आज के इस लेख के द्वारा आपको SREP के बारें काफी जानकारी मिली होगी और आपकों इससे काफी मदद भी मिलेंगी।