WhatsApp Stickers कैसे बनाएं?

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 47 Views
8 Min Read
WhatsApp Stickers

आज के समय में किसी का हाल-चाल जानना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका स्मार्टफोन और इंटरनेट ने निभाई है। अब अपने स्मार्टफोन के द्वारा हम अब कही भी बैठे अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार से बात कर सकते है। स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल WhatsApp का किया जाता है, WhatsApp के द्वारा ना केवल हम एक-दूसरे से chat कर पाते है बल्कि ऑडियो एवं वीडियो file भी भेज सकते है। आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते होंगे और उसमें Emoji का भी इस्तेमाल करते होंगे।

क्या आप जानते है कि अब आप WhatsApp में आप अपने लिए Customized WhatsApp Stickers बना सकते है। जी हां, आखिरकार WhatsApp ने अब WhatsApp में एक नया फीचर शुरू किया है जिसके द्वारा अब कोई भी एक-दूसरे को Customized WhatsApp Stickers भेज सकते है। हालांकि ऐसी सुविधा बहुत सी Messaging App के द्वारा पहले ही शुरू किया जा चुका था। WhatsApp के इस नए फीचर के द्वारा आप अब अपनी इच्छा अनुसार स्टिकर्स बना सकते है। Customized WhatsApp Stickers बनाने के लिए काफी तरीके है।

- Advertisement -

Customized WhatsApp Stickers बनाने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप ऐसी Apps को डाउनलोड कर लीजिए जिसके द्वारा आप बड़ी जल्दी WhatsApp Stickers को Customized कर सकते है। यहां पर हम आपकों बताना चाहतें है कि WhatsApp Customized Stickers को सबसे बेहतरीन तरीके से बनाने का तरीका WhatsApp की वेबसाइट पर बताया गया है। वहां पर ये बताया गया है कि आप किस तरह किसी भी Sticker में कुछ बदलाव करने के बाद उन्हें App स्टोर या Google Play में सबमिट कर सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपकों बताने जा रहें है कि आप किस तरह बिना किसी परेशानी के Customized WhatsApp Stickers बना सकते है।

कैसे बनाए Android फोन पर WhatsApp Stickers

आप नीचे दिए बताए गए steps के द्वारा आसानी से अपने Android फोन में Animated Stickers for WhatsApp बना सकते है।

- Advertisement -
  • अपने Android फोन में Sticker Maker App को डाउनलोड कीजिए।
  • अब ‘Create a New Sticker Pack’ पर क्लिक कीजिए।
  • उसके बाद Sticker Pack को एक नाम दीजिये और अगर आप अपने द्वारा Create किए जाने वाले stickers के लिए Credit लेना चाहते है उसमें Author Name भी add कीजिए
  • अब आपकों अगली स्क्रीन पर 30 टाइल्स दिखाई देंगी, आप चाहें तो उनमें से किसी भी Tile पर क्लिक कीजिए और उसके बाद आपकों Take Photo या Open Gallery या Select File पर क्लिक करना होगा ताकि आप अपनी Photo को select कर सकें। Take Photo के द्वारा आप अपनी Photo खींच सकते है, Open Gallery से Phone की Gallery खोल सकते है और Select File के द्वारा आप File Manager से फोटो चुन सकते है।
  • इसके अगले Step पर आपकों अपनी पिक्चर को अपनी मनचाही shape में काट दीजिए। इसके लिए आप Freehand का इस्तेमाल कर सकते है जिसके द्वारा आप तस्वीर को आप Manually Square या Circle shape में काट सकते है।
  • जब आप Picture को Crop कर लें तो उसके बाद Save Stickers पर क्लिक कर दीजिए। Stickers को add करने के बाद Add to WhatsApp पर क्लिक कीजिए। जैसे ही आपकी Photo WhatsApp पर add हो जाएगी तो आपको आपकी screen पर इसका confirmation मैसेज दिखाई देगा।
  • अब WhatsApp खोलिए और Emoji Icon पर क्लिक कीजिए जिसमें Stickers Icon पर click करना है। इसके बाद आपकों अपने सारे Sticker एक नए Sticker Pack में दिखाई देंगे।
  • अगर आप कोई Sticker Pack डिलीट करना चाहते है तो उसके लिए Three Dot वाले icon पर क्लिक करके Delete वाले ऑप्शन को क्लिक कीजिए।

iPhone पर कैसे बनाए WhatsApp Stickers

अपने iPhone पर WhatsApp Stickers बनाने के लिए आप नीचे बताए गए बड़े ही आसान तरीके को अपना सकते है। इसके लिए हम आपकों Polished Photo Editing App के बारें में बताने जा रहें है जिससे WhatsApp Stickers को बिल्कुल Free में बनाना आसान है।

  • अपने iPhone पर Bazaart app को download कर लीजिए।
  • अब App को open कीजिए और या तो Open Photo या फिर Start New पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद आप App के टूल के द्वारा आप Sticker बना सकते है। जिसके बाद आसानी से pictures को Shape में काट सकते है, Dialogue Box add कर सकते है और Bazaart के On-Screen Tools की मदद से बहुत कुछ कर सकते है।
  • इसके आगे आपकों Share Icon पर क्लिक करने के बाद WhatsApp पर क्लिक करना है।
  • अब अगर आप चाहते है कि आपके द्वारा Create किए गए Stickers पर आपकों क्रेडिट मिलें तो आप अपना नाम Add कर सकते है। इसके बाद Add to WhatsApp पर क्लिक कीजिए।
  • ऐसा करने से आपके Stickers WhatsApp में add हो जाएंगे। आप जहां Message टाइप करते है तो वहीं Sticker Icon दिखाई देगा तो आपकों उस पर क्लिक करना है।
  • Bazaart के द्वारा आप Sticker Pack को बड़ी आसानी से Update कर सकते है। Tap Update पर क्लिक करके आप अपने Sticker Pack में और भी Sticker Add कर सकते है।

iPhone पर WhatsApp Stickers बनाना आसान है और Bazaart एक Free App है इसके अलावा अगर आप इसके बहुत से बेहतरीन फीचर्स का लाभ उठाना चाहते है तो आप Bazaart का Monthly Subscription ले सकते हैं। वैसे तो WhatsApp Stickers बनाना बिल्कुल मुफ्त है लेकिन अगर भविष्य में इसमें कोई बदलाव आता है तो इसके अलावा आप दूसरी App जैसेकि Sticker Maker for WhatsApp का भी इस्तेमाल कर सकते है।

- Advertisement -

कुछ जरूरी बातें

अपनी WhatsApp Stickers को उपलोड करने से पहले आप एक बार अपनी Stickers Pack को अच्छे से देख लीजिए क्योंकि एक बार Upload होने के बाद आप अपनी Sticker Pack को ना तो Edit कर सकते है और ना ही किसी एक sticker को pack में से delete कर सकते है। आपके हर एक Sticker Pack में कम से कम 3 Pictures और एक Title कार्ड अवश्य होना चाहिए।

अगर आप कभी अपने Sticker Pack को डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए आप Sticker Drawer में जाकर आपकों दाईं तरफ ऊपर मौजूद Small+ वाले icon पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकों My Stickers पर क्लिक करके Stickers Pack को delete कर सकते है।

उम्मीद है कि आपको हमारा आज का ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा। आप भी बड़ी आसानी से Funny Stickers for WhatsApp बना सकते है, तो फिर देर किस बात की है चलिए आप भी जल्दी से WhatsApp Stickers बनाइये।

Share This Article
x