डिजिटल युग के इस जमाने में अब कुछ digitalize हो चुका हैं, अब व्यापार भी ऑनलाइन होने लगा हैं जहां आप कहीं से कुछ भी सामान खरीद सकते हैं। अगर कोई अपनी वेबसाइट बनाना चाहता हैं तो उसके लिए WordPress सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म हैं, WordPress पर आप अपने मुताबिक वेबसाइट को Customize करने के साथ मन मुताबिक डिज़ाइन भी दे सकते हैं, और शायद इसी कारण से WordPress दुनिया मे सबसे ज्यादा लोकप्रिय वेबसाइट मानी जाती हैं।
लेकिन वो कहते हैं ना कि कोई भी चीज पूरी तरह से उत्तम नहीं होती हैं उसी प्रकार WordPress में भी एक छोटी सी समस्या हैं और वो समस्या हैं Security को लेकर, वैसे तो WordPress Customization के मामलें में बाकी प्लेटफॉर्म से बेहतर हैं लेकिन security के मसले पर WordPress थोड़ा पिछड़ता हुआ नजर आता हैं।
जब भी हम WordPress पर अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो उनके द्वारा बनाये गए सभी नियमों को हमें मानना पड़ता हैं वहीं अगर हम उन नियमों को नहीं मानते हैं तो ऐसे में हमारी वेबसाइट के हैक होने के अवसर बढ़ जाते हैं। Security को लेकर खुद WordPress भी बहुत बार अपने सॉफ्टवेयर में अपडेट कर चुके हैं लेकिन ये समस्या अभी तक हल नहीं हो पाई हैं।
आपकी इस समस्या का समाधान करने के लिए WordPress हमें Plugin जोड़ने की सुविधा देता हैं जिनकी मदद से हम WordPress पर मौजूद अपनी वेबसाइट को secure कर सकते हैं। इस समय WordPress में बहुत सारे Security plugin उपलब्ध हैं और उनमें से एक सबसे बेहतरीन Wordfence Security Plugin हैं। आज के इस लेख में हम आपको इसी plugin के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
Wordfence Security Plugin
Wordfence Security Plugin एक ऐसा security plugin हैं जो आपकी वेबसाइट को बहुत से हैकर्स से बचाता हैं, अगर इस plugin की सुरक्षा की बात की जाए तो ये plugin अपने आप में बेहद ही सुरक्षित हैं क्योंकि इसके पीछे वजह हैं इसे बनानी वाली कंपनी Wordfence Security जो खुद अपने आप में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं। वर्तमान में इस security plugin का इस्तेमाल करने वालो की संख्या 1 मिलियन से भी ज्यादा हैं।
फिलहाल ये Wordfence Security Plugin फ्री और प्रीमियम मोड में उपलब्ध हैं जहां फ्री वाले plugin मोड में आप बिना किसी शुल्क दिये उपलब्ध फीचर्स का प्रयोग कर सकते हैं जबकि प्रीमियम वर्जन में आपको कुछ चार्ज देना पड़त हैं जबकि उस बदले में आपको बहुत सारे अतिरिक्त फीचर मिलेंगे।
Wordfence Security Plugin के Features
आपकी वेबसाइट को हैकर्स से बचाने के लिए Wordfence security plugin पर आपको बहुत से ऐसे फीचर मिलेंगे जो आपकी वेबसाइट को पूरी तरह से सुरक्षित बनाते हैं। चलिए इस security plugin के कुछ फ़ीचर्स के बारे में जानते हैं।
Web Application Firewall- Wordfence security plugin के इस शानदार फीचर से आपकी वेबसाइट पर आने वाले सभी malicious traffic को वहीं रोक दिया जाता हैं जिसकी वजह से हैकर द्वारा आपकी वेबसाइट को हैक होने से बचा लिया जाता हैं और हैकर को ब्लॉक कर दिया जाता हैं।
वैसे भी wordfence security plugin में समय-समय पर बदलाव तो होते ही रहते हैं जिसकी वजह से ये आपकी वेबसाइट के लिए एकदम सुरक्षित हैं और इस plugin के इस्तेमाल से आपके वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
Block Brute Force Attack- जब भी कोई हैकर आपकी वेबसाइट को हैक करना चाहता हैं तो सबसे पहले वो बहुत सी लॉगिन आईडी बनाता हैं और फिर आपकी वेबसाइट पर लॉगिन करने की कोशिश करता हैं। ऐसे में जब कोई आपकी वेबसाइट पर लगातार असफल प्रयास करता हैं तो इस फ़ीचर के द्वारा जिस IP के द्वारा लगातार असफल प्रयास किये गए होते हैं उसे ब्लॉक कर दिया जाता हैं। जिसके कारण कोई भी हैकर आपकी वेबसाइट को हैक नही कर पाता।
Advanced Manual Blocking– ये Wordfence Security Plugin का सबसे अच्छा और बेहतरीन फ़ीचर हैं इसके जरिये अगर आपकी वेबसाइट पर कोई संदिग्ध कार्यवाही करता हैं भले ही वो किसी सॉफ्टवेयर की मदद से हो या किसी रोबोट की मदद से, तो ये security plugin उसको वही ब्लॉक करने के साथ-साथ किसी भी मैनुअली IP address को ब्लॉक कर देता हैं।
आप चाहे तो इस plugin की मदद से आप ऐसे किसी भी वेब ब्राउज़र को ब्लॉक कर सकते हैं ताकि उस ब्राउज़र में आपकी वेबसाइट ना खुल सके। इसके अलावा अगर आपको ऐसा लगता हैं कि आपकी वेबसाइट पर गलत ट्रैफिक हैं तो आप इस plugin की मदद से उस ट्रैफिक को भी ब्लॉक कर सकते हैं।
Malware Scanner- अक्सर देखा गया हैं कि हैकर्स वेबसाइट को हैक करने के लिए उसमें वायरस डाल देते हैं, Wordfence security plugin को इस्तेमाल करने से ये आपकी वेबसाइट को साप्ताहिक या हफ्ते में दो बार पूरी तरह स्कैन करता हैं जिससे ये पता चल जाता हैं कि कहीं हमारी वेबसाइट में किसी तरह का कोई वायरस तो नहीं हैं।
इसके अलावा अगर आप Wordfence Security Plugin का प्रीमियम वर्जन खरीदते हैं तो उसमें आपकी वेबसाइट को लगातार स्कैन किया जाता हैं ताकि अगर कोई वायरस या Malware मिले तो उसे तुरंत डिलीट किया जा सकें।
Country Blocking- ये शानदार फीचर शायद ही Wordfence Security Plugin के अलावा किसी अन्य Security Plugin में उपलब्ध हो, wordfence के premium मोड में उपलब्ध ये सुविधा आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती हैं। इस फीचर की बदौलत आप चाहें तो किसी ऐसे देश को पूरी तरह से ब्लॉक करते हैं जहां से आपको अपनी वेबसाइट के लिए खतरा लगता हो।
Real Time Live Traffic- Wordfence के इस शानदार फीचर की वजह से आप अपनी वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक को Real Time में live देख सकते हैं। अभी तक Real Time Traffic देखने के लिए Google Analytics का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन Wordfence Security Plugin के इस फीचर की बदौलत अब Real Traffic देखना काफी आसान हो गया हैं।
Repair Files- अगर कभी भी आपकी वेबसाइट में किसी तरह की गड़बड़ी हो जाती हैं तो Wordfence के इस फीचर की मदद से आपको उस गड़बड़ी का पता लग जाता हैं और आप चाहे तो उस गड़बड़ को इस फीचर की मदद से तुरंत ठीक करवा सकते है