5 सर्वश्रेष्ठ वर्डप्रेस Contact Form Plugin | सूची देखें

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 43 Views
10 Min Read
Best WordPress Contact Form Plugin

आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट पर बहुत सारे लोग आते हैं लेकिन अगर आप की वेबसाइट से संबंधित कोई जानकारी होनी चाहिए हो या कोई प्रश्न हो या फिर कोई सुझाव देना चाहते हो तो वह आप से कांटेक्ट कैसे करेंगे? उसके लिए वर्डप्रेस ने सबसे अच्छी सुविधा दी है Contact Form Plugin की।

जिसकी मदद से कोई भी रीडर या व्यूअर आप तक आसानी से पहुंच सकता है। वर्डप्रेस को कस्टमाइज करके बेहतर बनाने के लिए कई सारे अलग-अलग प्लगइन बनाए गए हैं। ऐसे ही कुछ 5 सर्वश्रेष्ठ Contact Form Plugins के बारे में आज हमारी इस पोस्ट में बात करेंगे।

- Advertisement -

इन सभी plug-ins को इनकी खूबियों के अनुसार तैयार किया गया है जो हम आप तक पहुंचाने वाले हैं। तो आइए शुरुआत करते हैं 5 best wordpress Contact Form Plugins के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

1. WPforms

वर्डप्रेस की मिलियन से भी ज्यादा वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे बेहतर और सबसे लोकप्रिय Contact Form Plugin के रूप में WPForms को जाना जाता है। मुफ्त में प्राप्त होने वाला यह सबसे लोकप्रिय प्लगइन है जो फ्री वर्जन के साथ आपको लिमिटेड सुविधाएं देता है। लेकिन जब इसका प्रीमियम वर्जन खरीदा जाता है तो वह कई सारी सुविधाओं के साथ उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होता है। आईएएस के कुछ मुख्य विशेषताएं जान लेते हैं।

- Advertisement -

मुख्य विशेषताएं

  • ड्रैग एंड ड्रॉप फॉर्म बिल्डर
  • वर्डप्रेस डैशबोर्ड में फॉर्म सबमिशन
  • पूर्व निर्मित प्रपत्र टेंप्लेट
  • एंटीस्पैम सुविधाएं
  • कस्टम पुष्टिकरण संदेश या रीडायरेक्ट
  • कस्टम ईमेल सूचनाएं
  • फ्री वर्जन में अन्य आठ सुविधाएं

यदि आप इसका प्रीमियम वर्जन लेते हैं तो आपको और भी कई सारे लाभ इसके प्राप्त होते हैं जैसे:-

- Advertisement -
  • भुगतान
  • सर्वे और चयन
  • कंडीशनल लॉजिक
  • ईमेल मार्केटिंग सर्विसेज
  • और भी कई प्रकार की अन्य सर्विसेज

इस प्लगइन का प्रीमियम वर्जन आप मात्र $39 में खरीद कर इसके बेहतर फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।

2. Formidable forms

अगर आप किसी Contact Form Plugin को खोज रहे हैं तो Formidable forms plugin आपके लिए फ्री और सबसे बेहतर विकल्प है। साधारण संपर्क फॉर्म अगर आप अपनी वर्डप्रेस की वेबसाइट में लगाना चाहते हैं तो रेटिंग के अनुसार यह प्लगइन सबसे बेहतर विकल्प है। आईएएस की कुछ मुख्य विशेषताएं जान लेते हैं।

विशेषताएं

  • ड्रैग एंड ड्रॉप फॉर्म बिल्डर
  • 13 फील्ड टाइप इन फ्री वर्जन
  • व्यू फॉर्म सबमिशन इन वर्डप्रेस डैशबोर्ड
  • स्टाइल ऑप्शंस

अगर आप इस कांटेक्ट प्लगइन का प्रीमियम वर्जन $39 में खरीद लेते हैं तो आपको 18 तरह के नए फील्ड टाइप और कुछ अन्य फीचर्स भी मिलेंगे जैसे कि:-

  • पेमेंट
  • सर्वेस
  • यूजर रजिस्ट्रेशन
  • ईमेल मार्केटिंग

बेहतर प्लगइन में से एक इस प्लगइन को माना जाता है इसलिए इसका इस्तेमाल भी लाखों वेबसाइट करते हैं।

3. contact form 7

कहते हैं पुरानी चीज सबसे ज्यादा बेहतर होती है अगर आप कोई पुराना Contact Form Plugin ढूंढ रहे हैं तो आप की तलाश contact form 7 पर आकर खत्म हो सकती है। सबसे बेहतर और सबसे पुराना Contact Form Plugins मैं से एक यह प्लगइन वर्डप्रेस वेबसाइट यूजर्स के बीच बहुत ज्यादा फेमस है। यह लगीन पूरी तरह से यूजर फ्रेंडली विकल्पों के साथ आता है और इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि यह पूरी तरह से फ्री है इसमें सारे फीचर्स आपको बिना किसी राशि का भुगतान करने के बावजूद भी मिल सकते हैं। जैसे एक प्रीमियम प्लगइन काम करता है यह प्लगइन फ्री में ही आपके लिए सारे विकल्प मौजूद कर आता है इसलिए यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लगइन भी कहलाता है।

आइए इस प्लगइन की कुछ विशेषताएं जान लेते हैं:-

विशेषताएं

  • 14 फील्ड टाइप्स टू चूस फॉर्म
  • ईमेल नोटिफिकेशन
  • कस्टम कंफर्मेशन मैसेजेस

इसमें थर्ड पार्टी एक्सटेंशन भी आपको सहायता के लिए मिलता है जिसमें आपको निम्नलिखित विशेषताएं भी प्राप्त होती हैं:-

  • स्टाइलिंग ऑप्शंस
  • स्टोरिंग फॉर्म सबमिशन इन योर वर्डप्रेस डैशबोर्ड
  • कंडीशनल लॉजिक
  • मल्टी स्टेप फॉर्म्स
  • रीडायरेक्ट यूजर आफ्टर दे सबमिट ऑफ फॉर्म
  • पेमेंट
  • गूगल रीकैप्चा
  • और कहीं बेहतर विकल्प

इस प्लगइन को आसानी से वर्डप्रेस की वेबसाइट पर कोई भी यूजर इंस्टॉल करके सेट कर सकता है। इसको इस्तेमाल करना बेहद आसान है और सबसे खास बात यही है कि यह सारे प्रीमियम फीचर्स के साथ एकदम फ्री उपलब्ध है।

4. Happy forms

अगर आप अपनी वर्डप्रेस की वेबसाइट पर एक सिंपल सा Contact Form Plugins लगाना चाहते हैं तो आपके लिए सिंपल कॉन्टैक्ट फॉर्म के साथ happyforms कॉन्टैक्ट फॉर्म प्लगइन आपको मिल जाता है। यह प्लगइन भी अपने बेहतर फीचर के साथ पूरी तरह से फ्री है। जी हां फ्री वर्जन में भी आपको यह बहुत ही शानदार और आकर्षित फीचर्स देता है जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान और फायदेमंद है। तो आइए हैप्पी फॉर्म्स के कुछ बेहतर फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

विशेषताएं

  • एंबेडेड फॉर्म्स एनीव्हेयर ऑन योर वर्डप्रेस साइट
  • लॉग ऑल फॉर्म सबमिशन इन योर वर्डप्रेस डैशबोर्ड
  • अपनी आवश्यकतानुसार फील्ड का चुनाव करें
  • 19 विभिन्न प्रकार के फील्ड जिनका उपयोग आप कांटेक्ट फॉर्म बनाने में कर सकते हैं
  • हनी पॉट फील्ड और गूगल रीकैप्चा का इस्तेमाल
  • 50 से ज्यादा अंतर्निर्मित शैली नियंत्रण
  • फॉर्म सबमिट के बाद कस्टमर पेज पर रीडायरेक्ट
  • कंफर्मेशन मेल
  • सबमिट करने से पहले फॉर्म चेक करने का नोटिफिकेशन
  • मल्टीकॉलम फॉर्म्स

यह प्लगइन जितना सिंपल और अट्रैक्टिव है इसकी सबसे ज्यादा बेहतर और खास बात यही है कि यह यूजर्स के लिए एकदम फ्री में उपलब्ध होता है। जिसका इस्तेमाल वर्डप्रेस यूजर लाइफटाइम बिना किसी राशि को दिए कर सकते हैं।

5. Ninja forms

हमारी best wordpress Contact Form Plugins की लिस्ट में लास्ट नंबर पर आता है निंजा फॉर्म्स। वर्डप्रेस उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर और कई सारी सुविधाओं के साथ आने वाला यह फॉर्म प्लगइन फ्री और प्रीमियम दोनों वर्जन में उपलब्ध है। इसके फ्री वर्जन में आपको कुछ सीमित विशेषताएं और फीचर्स मिलते हैं। अगर आप इसका प्रीमियम वर्जन खरीदते हैं तो आप इसके इस्तेमाल से कई सारे काम कर सकते हैं।

आइए निंजा फॉर्म्स प्लगइन की कुछ मुख्य विशेषताएं जान लेते हैं:-

  • ड्रैग एंड ड्रॉप फॉर्म बिल्डर
  • 20 तरह के अलग-अलग फील्ड
  • डिटेल सेटिंग हर फील्ड के लिए
  • वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर फॉर्म सबमिशन देख सकते हैं
  • एंटीस्पैम फंक्शनली और गूगल रीकैप्चा

अगर आप इस प्लगइन का प्रीमियम वर्जन खरीदते हैं तो आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिल सकते हैं जैसे कि:-

  • कंडीशनल लॉजिक
  • पेमेंट्स
  • ईमेल मार्केटिंग सर्विसेज
  • जपिर
  • और कई प्रकार की सुविधाएं

अगर आप निंजा प्लगिंस का प्रीमियम वर्जन खरीदना चाहते हैं तो आपको $99 का भुगतान करना होगा। फीमेल वर्जन में आपको सभी बेहतर और कई प्रकार के प्रीमियम फीचर्स मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल आप अपनी सुविधाओं को सरल करने में कर सकते हैं।

Video Source: WsCube Tech

निष्कर्ष

ऊपर बताए गए सभी प्लगइन बेहतर हैं और हजारों प्लगइन में से चुन कर लाए गए पांच सबसे सर्वश्रेष्ठ और मशहूर प्लगिंस की लिस्ट में शामिल है। कोई भी प्लगइन फ्री वर्जन में सीमित सुविधाएं देता है यदि आप उस प्लगइन का प्रीमियम वर्जन खरीद कर अपने वर्डप्रेस में इस्तेमाल करते हैं तो आप उसके कई सारे बेहतर फीचर्स का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।

ऊपर बताए गए सभी प्लगिंस को इंस्टॉल करने का एक ही तरीका है आप वर्डप्रेस के प्लगइन सेक्शन में जाकर उन प्लगिंस को सर्च करें और डाउनलोड कर ले। डाउनलोड करने के बाद जब आपने एक्टिवेट कर देंगे तो आप अपने अनुसार उनमें सेटिंग करके उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप उनका प्रीमियम वर्जन लेते हैं तो प्रीमियम वर्जन भी डाउनलोड करके एक्टिवेट कर सकते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी सभी समस्याओं का हल प्राप्त कर सकते हैं।

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको हमसे कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप हमारे Contact Form Plugins की मदद से हम तक पहुंच सकते हैं।

Share This Article
x