वर्डप्रेस के 4 बेहतरीन Push Notifications Plugins

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 65 Views
8 Min Read
WordPress Push Notifications Plugins

जब भी हम अपनी कोई वेबसाइट बनाते है तो हमें सबसे ज्यादा चिंता उस पर आने वाले ट्रैफिक की रहती है, अक्सर हम यहीं सोचते है कि हम किस प्रकार वेबसाइट पर आने वाले विजिटर पर नजर रख सके।

जिस प्रकार हमें अपने फोन पर अक्सर नोटिफिकेशन मिलते रहते है उसी प्रकार अगर आप चाहें तो आप आपकी वेबसाइट पर विजिट करने वाले यूज़र्स को Push Notifications Plugin की मदद से मैसेज भेज सकते है भले ही वो आपकी वेबसाइट पर वर्तमान में मौजूद नहीं हो।

- Advertisement -

Push Notifications Plugins लेते समय किन बातों का रखें ख्याल

Push Notifications Plugins लेते समय इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि आपके यूज़र्स कौन सा ब्राउज़र प्रयोग कर रहें है और उस पर आपके द्वारा चुना गया Push Notifications Plugins काम करेगा या नहीं। जिस प्रकार ज्यादातर Push Notifications Plugins Firefox और Chrome को सपोर्ट करते है और Safari ब्राउज़र के लिए Push Notifications Plugins ढूंढना काफी मुश्किल काम हो सकता है।

इसके अलावा Push Notifications Plugins का चयन इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप उसमें किस तरह की फीचर चाहते है जैसेकि वर्गीकरण, A/B टेस्टिंग और समय निर्धारण इत्यादि। चलिए अब जानते है 4 Best WordPress Notifications Plugins के बारें में और देखते है कि आपको इसमें से सबसे ज्यादा पसंद कौन सा आता है।

- Advertisement -

PushEngage

अगर PushEngage notifications plugin की बात की जाए तो तकनीकी रूप से ये एक ऐसी सर्विस है जो मोबाइल और वेब नोटिफिकेशन्स प्रदान करने का काम करती है। PushEngage plugin की मदद से आप Firefox, Chrome और Samsung Internet Browser पर काम करने वाले डेस्कटॉप एवं मोबाइल पर push नोटिफिकेशन्स भेज सकते है। आइए PushEngage की कुछ बेहतरीन फीचर के बारे में जानते है।

  • इस Push Notification Plugin की मदद से आप अपने यूज़र्स को आटोमेटिक नोटिफिकेशन्स भेज सकते है जैसेकि किसी को अपने प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग के लिए मार्केटिंग ऑटोमेशन मेल करनी होती है।
  • आप PushEngage की मदद से अपनी वेबसाइट पर विजिट करने वाले विजिटर को इस प्रकार अलग-अलग वर्गीकृत कर सकते है कि उन्होंने किस URL के ब्राउज़र नोटिफिकेशन्स को मंजूरी देकर अपने लिए कंटेंट देखने की इच्छा जताई होती है।
  • PushEngage के द्वारा आप अपने सब्सक्राइबर को आटोमेटिक पुश नोटिफिकेशन्स भेज सकते है।
  • इस Push Notification Plugin की मदद से अगर आप चाहें तो किसी एक क्षेत्र में मौजूद अपने सभी यूज़र्स को एक साथ push notificatiom भेज सकते है।
  • अगर आप WordPress पर अपनी कोई ई-कॉमर्स वेबसाइट चला रहे है तो PushEngage आपके लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि इसके द्वारा आप अपने ग्राहकों को किसी समान के आउट ऑफ स्टॉक हो जाने की जानकारी भेज सकते है।
  • अगर PushEngage के सर्विस चार्ज की बात की जाए तो इसमें आपको 2500 सब्सक्राइबर तक को जोड़ने और प्रतिमाह 120 नोटिफिकेशन भेजने की सुविधा फ्री में दी जाती है जबकि इससे ज्यादा सब्सक्राइबर और नोटिफिकेशन भेजने के लिए आपको प्रतिमाह $28 का प्लान लेना पड़ेगा।

OneSignal

OneSignal भी PushEngage की तरह ही एक ऐसी Push Notification Plugins है जो WordPress पर बड़ी आसानी से जुड़ जाता है। अगर OneSignal को सपोर्ट करने वाली डिवाइस के बारे में बात करें तो ये PushEngage की तुलना में थोड़ा अलग है क्योंकि OneSignal Chrome, Firefox के साथ-साथ Safari पर भी काम करता है। आइए अब जरा OneSignal के फीचर के बारे मे जानते है।

- Advertisement -
  • इसमें आप अपने यूज़र्स को एक निश्चित अवधि पर पुश नोटिफिकेशन भेज सकते है जैसेकि आपने कोई पोस्ट पब्लिश किया है या नहीं।
  • आप OneSignal के द्वारा अपने विजिटर को उनकी पहचान के आधार पर वर्गीकृत करके उन्हें push notification भेज सकते है।
  • OneSignal का एक सबसे अलग फीचर ये है कि इसमें आप अपने यूज़र्स को मैसेज भेजने से पहले spilt test रन कर सकते है।
  • आप अपने Push Notification को चाहें तो आने वाले समय के लिए पहले से ही सेव भी करके रख सकते है।
  • OneSignal एक फ्री Push Notification Plugin है जिसमें आप बिना किसी लिमिट के push notification भेज सकते है।

PushCrew

PushCrew भी एक बेहतरीन Push Notification Plugin है जिसको भी आप बड़ी ही सरलता से WordPress में शुरू कर सकते है। वर्तमान में PushCrew केवल Chrome एवं Firefox को ही सपोर्ट कर रहा है। चलिए इसके कुछ बेहतरीन फीचर के बारे में जानते है।

  • जैसे ही आप कोई नई पोस्ट पब्लिश करते है तो तुरंत ही इसका पुश नोटिफिकेशन आपके यूज़र्स तक पहुंच जाता है।
  • आप PushCrew के द्वारा अपने पोस्ट को भविष्य में जब भी भेजना चाहें तो उस डेट के लिए सेव कर सकते है।
  • PushCrew के Segment Creator की मदद से आप अपने विजिटर को भी अलग-अलग समूहों में बांट सकते है।
  • अगर आपने अपनी वेबसाइट पर कोई ऐसी पोस्ट या डील डाली हुई है जिसकी समयावधि खत्म हो चुकी है तो PushCrew की मदद से आपके यूज़र्स उस डील या पोस्ट को नही देख पाएंगे।
  • PushCrew की तरफ से 2000 subscriber और सीमित फीचर की सुविधा बिल्कुल मुफ्त दी जाती है और उसके बाद आपको उनके paid प्लान में से कोई प्लान चुनना होगा जो $18 प्रतिमाह से शुरू होते है।

PushAssist

PushAssist को भी WordPress में सेटअप करना काफी आसान होता है और PushAssist Safari, Firefox और Chrome को support करता है। चलिए इसके कुछ बेहतरीन फीचर के बारें में जानते है।

  • PushAssist के द्वारा आप अपने यूज़र्स को उनकी पसंद, उनके क्षेत्र और अन्य डेटा के मुताबिक वर्गीकृत कर सकते है।
  • अगर आप अपने Push Notification को आने वाले समय में किसी दिन या समय पर भेजना चाहते है तो PushAssist में ऐसी भी सुविधा प्रदान की जाती है।
  • अगर आप अपने विजिटर या यूज़र्स को personalized मैसेज भेजना चाहते है तो इसके लिए PushAssist में आप थोड़ी सेटिंग करके ऐसा कर सकते है।
  • PushAssist में आपको 3000 subscriber को अनगिनत नोटिफिकेशन फ्री मे भेजने की सुविधा दी जाती है। जबकि अगर आपके यूज़र्स ज्यादा है तो इसके लिये PushAssist की paid सर्विस ले सकते है जिनके प्लान $9 प्रतिमाह की दर से शुरू होते है।

Video Corner

Video Source : Ask Hindi Help

हमें उम्मीद है कि आपको आज का हमारा आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा, हमने आपको बेस्ट Push Notification Plugin के बारे में सभी जानकारी देने की कोशिश की है।

Share This Article
x