WordPress Security Checklist | आज ही अपने वर्डप्रेस को सुरक्षित करें

Editorial Team
By Editorial Team 44 Views
8 Min Read
WordPress Security Checklist

सबसे पहले बात करते हैं कि आखिर WordPress Websites क्या होती हैं, और वर्डप्रेस सुरक्षा चेकलिस्ट क्यों महत्वपूर्ण हैं ?

अगर आपको नहीं पता है WordPress Websites क्या होती हैं तो आपको बता दें यह एक open source software program होता है जिसे PHP और MySQL से बनाया गया है। इसे इन्टरनेट से डाउनलोड किया जा सकता है और अपने वेब सर्वर पर install करके बड़ी आसानी से वेबसाइट या ब्लॉग बनाया जा सकता है।

- Advertisement -

जब आप एक ब्लॉग बनाते हैं और आपकी सालों की मेहनत और लगन से जब वह एक बड़ा और ज्यादा traffic वाला ब्लॉग बन जाता हैं तो सामान्यतः Hackers और Cyber Thiefs की नजर आपके ब्लॉग पर जरूर पड़ती है।

Hacker आपके ब्लॉग का Username और Password चुरा लेते हैं और ऐसा करना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है और website से आपका Content चुराने की कोशिश करते हैं और तो और आपके ब्लॉग पर आने वाले readers की वेबसाइट्स पर भी Malware Attack हो सकता है जिससे आपके business revenue और website reputation दोनों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है।

- Advertisement -

43% WordPress Hacker छोटी Business वेबसाइटों को निशाना बनाते हैं।  हर दिन, 230,000 Malware Sample बनाए जाते हैं।  एक study के मुताबिक, हर 39 सेकेंड में एक cyber attack होता है। इन आंकड़ों से आप समझ चुके होंगे कि cyber security कोई मजाक नहीं है, बल्कि बेहद गंभीर विषय है।

Internet पर चल रही वेबसाइटों में से 40 प्रतिशत वेबसाइट wordpress वेबसाइट हैं, और सैकड़ों हजारों Theme और Plugins जैसे features देती हैं। यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि wordpress websites में कुछ कमियां भी मौजूद हैं और लगातार खोजी जा रही हैं।   2021 तक, WordPress Security Team लगभग 50 (2017 में 25+) experts से बनी है, जिनमें लीड डेवलपर्स और security experts शामिल हैं। लगभग आधे कर्मचारी ऐसे हैं जो कई Web Security Field में काम करते हैं।

- Advertisement -

WordPress Security Checklist for Bloggers

अगर आप एक Blogger हैं तो आप को अच्छी तरह से पता होगा कि प्रत्येक blogger को न जाने कितने तरह के online attacks से गुज़रना पड़ता है। हर दिन कोई ना कोई आपकी wordpress website पर अलग अलग तरह का attack जैसे की DDos attack ,feed attack ,spam comments करता रहता है। जो कि आपके ब्लॉग की online reputation को मिट्टी में मिलने के लिए काफी है।

ब्लॉग बनाना बहुत आम बात है लेकिन एक ब्लॉग के लिए Blog Security बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है जब आपका ब्लॉग popular होता है और grow करता है। आज बात करेंगे WordPress Security Checklist की जो कि आपकी WordPress Websites या Blog को Next Level Security देता है

WordPress Security हर वेबसाइट के Owner के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। वर्डप्रेस Core Software बेहद सुरक्षित है, और सैकड़ों डेवलपर्स द्वारा इसको regularly audit किया जाता है, आपकी Site को Safe रखने के लिए wordpress द्वारा बहुत कुछ किया जा सकता है।

WordPress हमेशा latest version में ही उपयोग करने की सलाह देता है अगर आप latest version नहीं चलाते तो, आपको कई Security issue का सामना करना पड़ सकता है। मैन्युअली अपडेट की जांच करने के लिए, वर्डप्रेस अपडेट पेज पर जाएं और सुनिश्चित करें कि आप लेटेस्ट वर्शन चला रहे हैं। इसके अलावा, अपने installed Plugin और Theme भी समय पर change करते रहें। जिससे कि आओकी website या blog पर cyber attack का खतरा ज्यादा न बने, और साथ ही आप अपनी wordpress website की security के लिए इस्तेमाल कीजिये WordPress Security का दर असल wordpress security के चलते

•WordPress Security Scanner –

इसकी मदद से website की सभी files को लगातार scan किया जाता है और कोई भी malicious या harmful data मिलने पर उसे वहीं तुरंत fix कर दिया जाता है।

•Leaked Password Protection feature-

लगातार compromised passwords डालने पर और password के गलत होने पर उस user को block करता है और आपके password के crack होने का खतरा कम करता है।

•Live Traffic feature –

यह फीचर websites की visits और उसपर hackers द्वारा किये जा रहे hack attempts को moniter करता है और उनके ip address को block करता है साथ ही साथ आपको regular basis पर inform करता है।

•इस Plugin की मदद से आप Page Views को देख सकते है और एक satisfaction of perfection पा सकते हैं।

• साथ ही आप इससे Contact Forms को भी Create कर सकते है और अगर आपकी साइट डाउन हो गई तो यह आपके पास notification भेज कर inform भी करता है।

• Daily Backup की सुविधा भी प्रदान करता है जिससे आपका data सुरक्षित रहता है और कभी भी backup लिया जा सकता है।

• Users को पोस्ट शेयर करने लिए Social Sharing Options की भी सुविधा भी प्रदान करता है और Post Publish होने बाद यह Post को Social Media पर Auto Share भी कर देता है जिससे आपका sharing करने में खर्च होने वाला वक्त बच जाता है।

• Post के आखिर में Releted Post भी दिखता है जिससे User Engagement बढ़ सके और user ज्यादा से ज्यादा वक्त आपकी वेबसाइट पर बिता सके।

• साथ ही यह ब्लॉग के लिए Sitemap बनाने का feature भी प्रदान करता है जिस पर आप Rankmath Plugin से Sitemap बना सकते है।

•Advanced Manual Blocking जैसा शानदार feature भी Wordfence के security package में मिल जाता है। इसके साथ साथ आप इस plugin की मदद से Security notifications और recent IP blocking, failed login attempts, total attacks blocked और भी बहुत कुछ देख सकते है।

Video Source: Kripesh Adwani

अगर आप एक बड़ी और बेहतरीन WordPress Website चला रहे हैं तो उसे सुरक्षित करने के लिए Wordfence Security एक बेहतरीन Plugin है। लेकिन use करने से पहले Wordfence Settings का balance होना बहुत जरूरी है।

आप जैसे ही Wordfence security को Install करने के बाद Launch करते हैं, यह आपकी WordPress Site को स्कैन करना शुरू कर देगा। यह WordPress core, theme file, plugin files, suspicious codes, backdoors, malicious URLs और बहुत कुछ स्कैन करेगा।

Cyber security बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सभी प्रकार के Data को चोरी और Infected होने से बचाता है। इसमें बहुत जरूरी data भी शामिल ह सकता है और जब बात हो आपके ब्लॉग की मतलब आपके सालों से की गई मेहनत की तो यकीनन आप बिलकुल ऐसा नहीं चाहोगे कि आपकी मेहनत बर्बाद हों जाये। इसीलिए अपने Blog अथवा Website के लिए सही Cyber Security का चुनाव एक महत्वपूर्ण विषय बन जाता है।

Share This Article
x