WordPress को सोशल मीडिया से कनेक्ट करके हम आसानी से अपने ब्लॉग रीडर्स तक पहुंचा सकते हैं। WordPress किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को अच्छी तरह से कस्टमाइज करके इस्तेमाल करने का विकल्प हर यूजर को देता है।
WordPress plugin की मदद से हम वर्डप्रेस पर पोस्ट किए हुए ब्लॉग और आर्टिकल आसानी से वायरल कर सकते हैं और रीडर्स तक भी पहुंचा सकते हैं। आज हम आपको 5 Best WordPress social media plugins के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप आसानी से अपने ब्लॉग या वर्डप्रेस की वेबसाइट को सोशल मीडिया तक पहुंचा सकते हैं।
जो भी लीडर आपके ब्लॉग या वर्डप्रेस की वेबसाइट पर आता है और आपका ब्लॉग रीड करने के बाद अगर उसे पसंद आता है तो वह आसानी से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इन प्लगइन की मदद से उसे शेयर कर सकता है जिससे आपको कई ज्यादा रीडर्स मिल सकते हैं।
तो आइए अपने इस लिस्ट को शुरू करते हैं और आपको बताते हैं Best 5 wordpress social media plugins के बारे में:-
1. Simple social icons
यह प्लगइन बिल्कुल अपने नाम की तरह ही है जो सोशल मीडिया के आइकन को आपके ब्लॉग के साइड बार पर लगाने में आपकी मदद करता है। अपनी वर्डप्रेस की वेबसाइट पर आसानी से हर पेट पर आप सोशल मीडिया आइकंस लगा सकते हैं।
यह प्लगइन पूरी तरह से कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ आता है जिसे आप किसी भी कलर या डिजाइन में बदलकर अपने ब्लॉग वर्डप्रेस वेबसाइट पर लगा सकते हैं। जिस सोशल मीडिया हैंडल पर आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट फॉलोवर्स पहुंचाना चाहते हैं उसके यूआरएल आप वहां पर ऐड कर सकते हैं।
इस प्लगइन की सबसे खास बात यही है कि इसके जरिए आप social media plugins ही अपने वर्डप्रेस वेबसाइट पर कनेक्ट कर सकते हैं। वर्डप्रेस को कस्टमाइज करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्लगइन उपलब्ध होते हैं जिसमें से एक social media से यूजर्स को कनेक्ट करने वाला simple social icons नाम का प्लगइन है जो फ्री में उपलब्ध होता है।
2. Add to any share button
WordPress का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लगइन जो आपके वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट को आसानी से यूजर्स के साथ कनेक्ट करता है। यह प्लगइन भी पूरी तरह से कस्टमाइज करके इस्तेमाल किया जा सकता है।
Social media plugins को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और साथ में अपने social media प्लेटफार्म पर फॉलोअर्स और यूजर बढ़ाने के काम भी आता है। इस प्लगइन की खास बात यह है कि इसको इस्तेमाल करने से आप सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फ्लोटिंग तथा स्टैंडर्ड बार में लगा सकते हैं।
इसमें यूनिवर्सल शेयरिंग मैन्यू का भी ऑप्शन आता है जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं। Add to any share button के जरिए एक विकल्प ऐसा भी आता है जिसमें आपके किस सोशल मीडिया हैंडल पर कितने यूजर और फॉलोअर्स हैं उसकी जानकारी भी मिलती है।
3. Sassy social share
बहुत सारे प्लगइन ऐसे होते हैं जिनमें बहुत कम या लिमिटेड social media icons के विकल्प दिखाई देते हैं लेकिन Sassy social share एक ऐसा social media plugin है जिसमें कई सारे सोशल मीडिया हैंडल्स को वेबसाइट या ब्लॉग के साथ जोड़ने का विकल्प आता है जिसके जरिए आप बहुत सारे सोशल मीडिया हैंडल पर अकाउंट बनाकर अपने ब्लॉग वर्डप्रेस वेबसाइट पर जोड़ सकते हैं।
जैसे जैसे आपकी वेबसाइट पर रीडर्स और viewrs बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे आपके सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी लाइक और फॉलोइंग बढ़ती जाएगी और आप दिन प्रतिदिन अच्छे खासे फॉलोअर्स अपने अकाउंट पर बढ़ा पाएंगे। इस प्लगइन की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको तीन अलग-अलग तरह के आइकन डिजाइन मिलते हैं जो rounded, square तथा rectangle शेप के होते हैं जिनमें से आप किसी का भी इस्तेमाल अपने वर्डप्रेस वेबसाइट को खूबसूरत बनाने के लिए कर सकते हैं।
4. Social icons widget
Social media plugins कि इस लिस्ट में social icons widget प्लगइन का नाम भी शामिल होता है जो कि आसानी से वर्डप्रेस की वेबसाइट पर डाउनलोड करके बहुत ही आसान तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्लगइन किसी भी वर्डप्रेस वेबसाइट से कनेक्ट करके यूज़ किया जा सकता है जो कि बिल्कुल फ्री है।
इस वर्डप्रेस प्लगइन को अपनी जरूरत और इच्छा के अनुसार पूरी तरह से कस्टमाइज किया जा सकता है इसमें भी तीन विभिन्न तरह के डिजाइन आपको आइकंस के लिए उपलब्ध मिल जाते हैं। Rounded borders, round, square इन तीन विभिन्न विकल्पों की मदद से आप अपने सोशल मीडिया आइकंस को अपनी वेबसाइट के अकॉर्डिंग सेट कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट काउंटर पर खूबसूरत बना सकते हैं।
इस प्लगइन की सबसे खास बात यह है कि आप अपने सोशल मीडिया आइकंस को अपना मनचाहा कलर दे सकते हैं। अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के रीडर्स को अपने सोशल मीडिया हैंडल तक पहुंचाने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल्स का लिंक सोशल मीडिया आइकंस के edit के ऑप्शन में जाकर लगाना ना भूलें।
5. Social warfare
WordPress पर जितने ज्यादा प्लगइन का विकल्प आता है उतने ही प्लगइन हम अपनी सहूलियत को देखते हुए इस्तेमाल कर लेते हैं जिसका नतीजा यह होता है कि हमारी वेबसाइट का लोड बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और हमारी वेबसाइट बहुत ज्यादा स्लो हो जाती है। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए बहुत सारे ऐसे लाइफप्लगइन होते हैं जिन्हें वोट पर की वेबसाइट पर इंस्टॉल करने के बाद भी वेबसाइट का लोड ज्यादा नहीं बढ़ता है।
ऐसा ही लाइट social media plugins में से एक social warfare plugin है। जो अच्छे खासे लोड वाली वेबसाइट को भी लाइट बना देती हैं और इजी टू यूज बनाती है। इस प्लगइन को आसानी से पूरी तरह अपनी इच्छा अनुसार कस्टमाइज करके इस्तेमाल किया जा सकता है। विभिन्न प्रकार के सभी सोशल मीडिया बटन को इस प्लगइन की मदद से वर्डप्रेस की वेबसाइट पर जोड़ा जा सकता है। इस प्लगइन की सबसे खास बात यह है कि इस प्लगइन की मदद से आप अपने सोशल मीडिया हाउस को अपने ब्लॉग के ऊपर नीचे या साइड में कहीं भी ऐड कर सकते हैं।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपके रीडर्स जब भी आपके ब्लॉग पर आएंगे तो वह आसानी से आपके कंटेंट को शेयर कर सकते हैं जिससे आपके वेबसाइट के रीडर्स और विवर काफी अच्छी मात्रा में बढ़ सकते हैं।
अंत में
WordPress के 5 best social media plugins के बारे में हम आपको अपनी पोस्ट के जरिए बता चुके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट के रीडर्स और साथ ही अपने सोशल मीडिया हैंडल के फॉलोअर्स भी बढ़ा सकते हैं। अपनी वर्डप्रेस की वेबसाइट को पूरी तरह से कस्टम आइस करने के बाद उसके viewers और followers बढ़ाने आसान हो जाते हैं और सबसे बड़ी बात आप अपनी वेबसाइट को गूगल में भी बहुत आसानी से रैंक करा सकते हैं।