शीर्ष 5 WordPress Translation Plugin

Editorial Team
By Editorial Team 79 Views
8 Min Read
WordPress Translation Plugin

आज के इस आधुनिक युग में हमारें ज्यादातर काम ऑनलाइन माध्यम से होने लगे है, किसी भी काम के लिए हमें उस से संबंधित वेबसाइट पर जाना होता है और उसके बाद हमारा काम चुटकी में हो जाता है। लेकिन कई बार हमें ऐसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है जब हमारें काम की कोई वेबसाइट किसी अन्य भाषा में होती है जिसे हमारें लिए समझना काफी मुश्किल होता है। ऐसी ही समस्याओं को दूर करने के लिए WordPress Translation Plugin का इस्तेमाल किया जाता है।

अगर आप कोई ब्लॉगर है या आपकी कोई वेबसाइट है तो आपको भी अक्सर ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा। सबसे बड़ी समस्या अपनी वेबसाइट को बहु-भाषीय (Multilingual) बनाने के लिए सबसे बेहतरीन WordPress Translation Plugin का चुनाव करना होता है। लेकिन आज हम आपके इस समस्या का समाधान ले कर आए है, आज के इस आर्टिकल में हम आपकों कुछ सबसे बेहतरीन WordPress Translation Plugin के बारे में बताने जा रहे है। इन WordPress Translation Plugin के द्वारा आप अपनी वेबसाइट को आसानी से ट्रांसलेट कर सकते है।

- Advertisement -

चलिए अब WordPress Translation Plugin के बारे में जानते है।

WordPress Translation Plugin के बारे में जानने से पहले हमें ये भी समझना होगा कि हमारे लिए Manual translation जरूरी है या Automatic Translation जरूरी है। इस समय हमारें सामने वेबसाइट ट्रांसलेशन के लिए 2 विकल्प मौजूद है जोकि Manual Translation और Automatic Translation कहलाते है।

Manual Translation– इसके अनुसार आपको अपनी वेबसाइट के हर आर्टिकल के लिए खुद ट्रांसलेशन लिखनी होती है या फिर आपको इस काम के लिए किसी को काम पर रखना होगा। इस ट्रांसलेशन में ज्यादा समय लगता है और इसमें थोड़ा खर्च भी ज्यादा होता है लेकिन इसमें आपकी ट्रांसलेशन बिल्कुल सटीक रहती है।

- Advertisement -

Automatic Translation– इस तकनीक के द्वारा आपकी वेबसाइट कंप्यूटर के द्वारा अपने आप ट्रांसलेट कर दी जाती है, ठीक वैसे जैसे गूगल ट्रांसलेशन काम करता है। ये तकनीक काफी तेजी से काम करता है, हालांकि इसमें गलती की गुंजाइश रहती है और ये ट्रांसलेशन 100% सही नही होती है।

इसके अलावा एक और तरीका होता है जिसे Hybrid Method कहा जाता है जिसमें आपकी वेबसाइट को ऑटोमेटिक ट्रांसलेट कर दिया जाता है और जिसके बाद आप उसमें मैन्युअल तरीके से सभी गलतियों को ठीक कर सकते है।

- Advertisement -

1. Weglot

WordPress Website Translation plugin में Weglot बहुत ही महत्वपूर्ण Plugin है, इस तकनीक के द्वारा वेबसाइट को ट्रांसलेट करना थोड़ा महंगा जरूर हो सकता है लेकिन ये काफी सुविधाजनक है और इसमें आपके समय की काफी बचत होती है। आइये जानते है कि Weglot कैसे काम करता है

  • आप अपनी WordPress वेबसाइट को इस Weglot जोकि एक Cloud-based सर्विस है, से कनेक्ट कर सकते है।
  • Weglot के द्वारा आपकी पूरी वेबसाइट को मशीन ट्रांसलेशन के द्वारा ट्रांसलेट कर दिया जाता है।
  • Weglot आपकी पूरी वेबसाइट को ट्रांसलेट कर देता है जिसमें आपके SEO meta title और Description को भी ट्रांसलेट कर दिया जाता है।

Weglot को अपनी WordPress website पर इनस्टॉल करना बेहद ही आसान है और इसके द्वारा आप महज कुछ मिनटों में ही अपनी पूरी वेबसाइट को ट्रांसलेट कर सकते है। Weglot का क्लाउड इंटरफ़ेस बेहद ही सरल है जिसकी वजह से आप अपनी ट्रांसलेशन कप आसानी से मैनेज कर सकते है।

2. WPML

WordPress Translation Plugin में WPML एक बेहद ही लोकप्रिय Plugin है, ये Website Translation Plugin फिलहाल सिर्फ Premium Version में ही उपलब्ध है लेकिन इसके बावजूद अपनी अनगिनत बेहतरीन फ़ीचर्स की वजह से ये बेहद ही ज्यादा लोकप्रिय है। सबसे पहले आपको जिस भाषा में अपनी वेबसाइट को ट्रांसलेट करना है उसका चुनाव करना होता है।

WPML के द्वारा किये जाने वाले सभी translated कंटेंट SEO फ्रेंडली होते है, WPML आपकी वेबसाइट को ट्रांसलेट करने के बाद उसे एकदम unique बना देता है ताकि Google आपकी वेबसाइट को पूरी तरह से इंडेक्स कर सकें। WPML के प्लान की कीमत $29 से शुरू होती है।

3. Polylang

वर्तमान में Polylang 40000 से भी ज्यादा वेबसाइट को ट्रांसलेट करने का काम कर रहा है, ये Website Translation Plugin बहुत ही लोकप्रिय होने के साथ-साथ बिल्कुल मुफ्त भी है। Polylang के फ्री version में आप चाहें तो manually भी वेबसाइट को ट्रांसलेट कर सकते है। Polylang के द्वारा ट्रांसलेट किया गया कंटेंट पूरी तरह SEO friendly होता है और ये आसानी से Google पर इंडेक्स भी हो जाती है।

इस WordPress Website Plugin की बस एक ही छोटी कमी ये है कि अगर आप अपनी वेबसाइट के URLs के slug को ट्रांसलेट करना चाहते है तो उसके लिए आपको Polylang का Pro Version लेना होगा। अगर ट्रांसलेशन method की बात की जाए तो Polylang Plugin सिर्फ मैन्युअल translation को ही सपोर्ट करता है।

4. GTranslate

अगर फ्री Website Translation Plugin की बात की जाए तो GTranslate किसी भी अन्य plugin से काफी बेहतर है। GTranslate के द्वारा आप हर देश की भाषा के अनुसार ट्रांसलेट करने के लिए एक ड्राप डाउन widget उस देश के झंडे के साथ लगा सकते है। जिसके बाद यूजर उस झंडे को चुनकर उसके अनुसार भाषा में वेबसाइट को पढ़ सकते है।

GTranslate का बेसिक version बिल्कुल फ्री है, इसके द्वारा वेबसाइट को ट्रांसलेट करने में बिल्कुल समय नहीं लगता है। GTranslate में आप बहुत सी भाषाओं को जोड़ सकते है क्योंकि ये आटोमेटिक है। अगर आप GTranslate का Pro Version लेना चाहते है तो उसके लिए आपको इनके एक्स्ट्रा फीचर प्लान को लेना होगा जिसकी शुरुआत $65 प्रति वर्ष से होती है।

5. Loco Translate

अगर बात की जाए तो कौन से WordPress Website Translation Plugin सबसे ज्यादा वेबसाइट पर काम कर रही है तो उसमें Loco Translate सबसे आगे है। वर्तमान में 700,000 से भी ज्यादा वेबसाइट को Loco Translate अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट कर रहा है। ये Translation Plugin अन्य Plugin के मुकाबले थोड़ा-सा अलग है क्योंकि Loco Translate Localization पर ज्यादा फोकस करता है, बजाए पूरी वेबसाइट को ट्रांसलेट करने के।

Loco Translate में कोई भी Language Switcher नहीं होता गए हैं और ये क्षेत्रीय भाषा पर ज्यादा फोकस करता है जिसकी वजह से आप अपनी वेबसाइट के टेक्स्ट को अपनी मातृभाषा में बड़ी आसानी से ट्रांसलेट कर पाते है। अगर आप अपनी वेबसाइट को Multilingual बनाने के बजाए उसे लोकल भाषा पर ज्यादा केंद्रित करना चाहते है तो Loco Translate एक शानदार विकल्प है।

Video Corner

Video Source : WsCube Tech
Share This Article
x