रशियन ऑनलाइन मार्किट में आपकों Yandex मिलने की पूरी संभावना रहती हैं, जो एक सर्च इंजन हैं। संभवतः यहां आप पहले से ही अपनी साइट को Yandex SEO के लिए ज्यादा से ज्यादा सर्च इंजन friendly बनाना चाहते हैं। उनको ऐसा करना चाहिए लेकिन फिर भी सबसे पहले इस सर्च इंजन के बारें में जानते हैं।
Yandex एक सर्च इंजन हैं जिसका लोग इस्तेमाल करते हैं
इस सर्च इंजन की पूरी रशियन सर्च इंजन मार्किट में लगभग 60% की हिस्सेदारी हैं। इस सर्च इंजन पर हर महीने 85 मिलियन लोग विजिट करते हैं। ये रूस में इंटरनेट की दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय वेबसाइट हैं।
रूस के लोग Yandex को Google की तरह ही मानते हैं। हालांकि रूस में उनके पास काफी ताकत हैं लेकिन फिर भी ये तो केवल शुरुआत हैं।
अगर Yandex का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो ये काफी प्रभावी टूल बन सकता हैं। हो सकता हैं कि ये उन सर्च इंजन उन सर्च इंजन की तरह काम ना करें जिनका वर्तमान में हम इस्तेमाल कर रहें हैं और हमें पसंद हैं।
देखिए कैसे Yandex की मदद से आपकी वेबसाइट पर ज्यादा यूज़र्स आ सकते हैं।
SEO- इसकी मदद से आपकी वेबसाइट को काफी ज्यादा ट्रैफिक मिलता हैं और इसके लिए आप इसके वास्तविक परिणाम देख सकते हैं।
Content Marketing– हमारी टीम बेहतरीन कंटेंट बनाती हैं जिसको लोग शेयर करते हैं, लिंक शेयर करते हैं और ट्रैफिक बढ़ाने में मदद मिलती हैं।
Paid Media- प्रभावी paid strategies के द्वारा आप ये देख सकते हैं कि आपने कितने रुपये कमाए हैं।
Book a Call Today
अगर आप रूस में अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं तो आपकों इस सर्च इंजन की आवश्यकता पड़ेगी। इसके अतिरिक्त Yandex उन 5 सर्च इंजन में शामिल हैं जो विश्वस्तर पर सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं, इसलिए आपका ब्रांड उनसे बच नहीं सकता। ये पूरी तरह से पैसों की बर्बादी हैं।
क्योंकि Yandex SEO आपके बिजनेस के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।
ये सोचने की गलती बिल्कुल भी मत कीजियेगा कि ये Bling और Google के बीच की लड़ाई हैं। अगर आप रूस के बाजार में आना चाहते हैं तो Yandex जरुरी हैं।
क्योंकि ये बाकी सर्च इंजन की तरह काम नहीं करता हैं इसलिए आपकों अपनी साइट को बेहतर बनाना होगा। वो अलग-अलग चीजों को ऊपर रखते हैं और उन पर फोकस बनाए रखते हैं।
जब बात Technical SEO की आती हैं तो Yandex के पास अलग Crawling और Indexing JavaScript बेस्ड साइट्स हैं। सिंगल पेज एप जिनकों JavaScript की मदद से बनाया गया हैं उन्हें Yandex के द्वारा Pre-Rendered या Indexed नहीं किया जाता हैं।
अलग कंटेंट का परिणाम blocks एवं snippets के रूप में मिलता हैं जिसको आप सर्च रिजल्ट पेज पर जोड़ सकते हैं, जिस प्रकार Google करता हैं। हालांकि Yandex के साथ आप ये देख सकते हैं कि किस तरह आपकों अलग परिणाम मिलते हैं जो आपकों इस बात का निर्णय लेने में मदद करते हैं कि क्या करना हैं। आप काफी जल्दी ही इस बात का पता लगा सकते हैं कि किस तरह ये आपकों Ineligible बना सकता हैं और आपके अवसर बढ़ाने के लिए बदलाव भी कर सकता हैं।
बाद में वो इस बारें में बात करेंगे कि किस प्रकार specific सिग्नल आपके सर्च रिजल्ट को प्रभावित कर सकते हैं। लेकिन अभी इसी समय ये जानना होगा कि Google और Yandex फिलहाल इन चीजों की वैल्यू नहीं करता हैं।
क्योंकि Yandex SEO आपके एरिया के लिए जरूरी हैं।
यहां ये याद रखना काफी महत्वपूर्ण हैं कि लोकल SEO करने का रूस का तरीका बाकी जगह के मुकाबले अलग हैं। 2006 से ही Yandex लोगों को अपने क्षेत्र में या देश में चीजें ढूंढने देता हैं। Yandex आपकी साइट का IP एड्रेस, कांटेक्ट information और डोमेन रजिस्ट्रेशन की जानकारी नोट कर लेता हैं।
ये जरूरी हैं क्योंकि यदि आपकी कोई भी जानकारी गलत या mislabeled हैं तो फिर शायद आप लोकल सर्च में अच्छे से रैंक ना कर पाएं, भले ही बिजनेस में आप कितनी प्रगति कर रहें हैं। जैसे ही ये बदलता हैं, Yandex का वेबमास्टर सर्विस रीजनल बाइंडिंग को आसान बना देता हैं।
किस तरह आपके लिए लाभदायक हैं Yandex SEO
आइये जानते हैं कि Yandex क्यों आपके ब्रांड के लिए महत्वपूर्ण हैं?
- लाभदायक कंटेंट बनाइये
Organic SEO के बारें में बात करना बिना ये जानें कि आप कैसे अपने कंटेंट को बेहतर बना सकते हैं, संभव नहीं हैं। भले ही हमेशा engaging और compelling कंटेंट लिखना जरूरी होता है लेकिन फिर भी कुछ तकनीक के द्वारा आप अपने कंटेंट को और बेहतर बना सकते हैं।
जब बात कीवर्ड्स की आती हैं तो आप चाहते हैं keyword की density 3 से 5 प्रतिशत रहें। जब आप 6 से 8% तक पहुंचते हैं तो ऐसा हो सकता हैं। हो सकता हैं कि Yandex की अल्गोरिथम्स इसे देखे और आपको फ्लैग कर दे। जनरल रूल के अनुसार आपकों अपने प्रतिद्वंदियों की तरफ देखना चाहिए कि वो क्या कर रहें हैं। इस मामलें में आपका आर्टिकल 500 शब्दों से कम और 4000 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- अपनी साइट के अनुभव को बेहतर बनाइये
जो कंटेंट आप लिखते हैं वो काफी महत्वपूर्ण होता हैं लेकिन Yandex जैसे सर्च इंजन जब आपकी साइट को रैंक करना चाहतें हैं तो वो कंटेंट के अलावा बहुत चीजों पर ध्यान देते हैं।
अगर आपकी साइट से बहुत लोग जा रहें हैं तो हो सकता हैं कि आपकी साइट अच्छे से रैंक ना हो पाएं। लोग इस बात की बिल्कुल चिंता नहीं करते हैं कि उन्होंने किसी पेज पर कितना समय बिताया हैं। केवल ये ही जरूरी हैं कि वो साइट के साथ कुछ कर रहें हैं या नहीं।
अपनी वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाइए, हीट मैप्स की मदद से अपनी साइट पर होने वाली समस्याओं को पहचानिए और इस बात को सुनिश्चित कीजिये कि आपका कंटेंट पढ़ने में काफी आसान हो। अगर आपके पास पहले से काफी सारे कटेंट हो तो थोड़ा समय निकालकर सबसे जरूरी आर्टिकल्स को एक ग्रुप में एकत्रित कीजिए। ऐसा करने से ना केवल आप आपकी साइट को छोड़ कर जाने वाले लोगों की संख्या को कम कर पाएंगे बल्कि इसके द्वारा आपकें यूज़र्स के लिए यहां रुकना काफी आसान हो जाएगा।
- Meta Tags को जानिए
जो लोग Google SEO के साथ काम करते हैं उनके लिए Meta Tags काफी जरूरी हैं। जो लोग Meta Tag के बारें में काफी जानकारी रखते हैं वो ये जानते हैं कि ये कितने जरूरी होते हैं। लेकिन वो शायद ये नहीं जानते होंगे कि Yandex Meta Tags को काफी ज्यादा सीरियस लेते हैं। यहां तक कि Meta Tags में छोटी-छोटी गलतियों की वजह से साइट को Yandex पर रैंक करवाना मुश्किल हो जाता हैं।
Yandex SEO के लिए, इस तरह आप अपने Meta Tags को बेहतर बना सकते हैं। Google के मुकाबले अगर आपका Title और Description Tags ज्यादा लंबे हैं तो कोई बात नहीं। फिर भी 60 character के आस-पास रहना बेहतर माना जाता हैं और आपकों अपने Description tags को 160 character तक रखने की कोशिश करनी चाहिए।
जब आपकी साइट पर ज्यादा पेज हो तो Canonical Tags आपकों डुप्लीकेट कंटेंट जैसी समस्याओं से बचा सकते हैं। बहुत से कारणों की वजह से वो इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं।
- अपनी साइट को उन लोगों के लिए आसान बनाइये जो फोन पर उन्हें इस्तेमाल करते हैं
Google के द्वारा AMP को SEO के लिए ज्यादा ताकतवर बनाने के बाद से, हमारें लिए अपनी वेबसाइट को mobile-friendly बनाना कोई नई बात नहीं हैं। ठीक इसी तरह Yandex के अनुसार Mobile-Friendly वेबसाइट उनके सर्च इंजन के लिए बेहद ही जरूरी हैं। यहां तक कि उन्होंने Turbo pages बनाए हैं जो सामान्य page के मुकाबले 15 गुना तेजी से लोड होते हैं और वो उन्हें जल्दी-जल्दी बना कर और तेज कर रहें हैं।
बिल्कुल यही तकनीक Mobile Optimization पर भी लागू होती हैं। अगर आप चाहतें हैं कि आपकी वेबसाइट इस्तेमाल में आसान हो तो इस बात का ध्यान रखिए कि आपके सभी मल्टीमीडिया elements तेजी से लोड हो और अपने बटन को इतना बड़ा बनाइये कि वो आसानी से फोन पर काम कर सकें। यहां आपकों ये ध्यान रखना हैं कि इस्तेमाल करने और उन्हें ढूंढने में चीजें काफी आसान हो।
- यूज़र्स की संतुष्टि को पहचानिए
उन्होंने ये बताने में काफी समय निवेश किया हैं कि Google SEO और Yandex SEO एक-दूसरे के कितने समानान्तर हैं लेकिन यहां ये जानना जरूरी हो जाता हैं कि Yandex के कुछ लक्ष्य अलग हैं। जब बात यूज़र्स की Happiness की आती हैं तो Yandex इस तरफ काफी ध्यान देता हैं।
साइट क्वालिटी और यूजर behaviour दो ऐसे तरीके हैं जिनके द्वारा ये जाना जा सकता हैं कि साइट से यूज़र्स कितना संतुष्ट हैं। अन्य शब्दों में Yandex इस बात पर ध्यान देता हैं कि क्या आपकी साइट लोगों के देखने के लिए उपयुक्त हैं और आप किस तरह लोगों के लिए अपनी साइट को बेहतर बना सकते हैं।
वो इन सब बातों पर ध्यान देता हैं कि यूज़र्स आपकी साइट पर किस तरह आ रहें हैं से लेकर आपकी वेबसाइट पर कितने लोग क्लिक कर रहें हैं। इस से वो ये आकलन लगाता हैं कि आप Site Quality Index और सर्च रिजल्ट में कहा होने चाहिए।
अपने Yandex SEO को बेहतरीन बनाने के लिए आपकों अपने Traffic Source की तरफ देखना चाहिए और उसके आधार पर बदलाव करने चाहिए या ये देखना चाहिए कि किस वजह से ज्यादातर लोग आपकी साइट पर आते हैं। आपके यूज़र्स सर्च queries और target pages, platform की स्पेसिफिकेशन, इन सबके द्वारा ये सुनिश्चित किया जाता हैं कि आपके यूज़र्स आपकी साइट से कितने संतुष्ट हैं। इस बात का ध्यान रखिए कि जब आप Optimizing कर रहें हो तो ही इन metrics के बारें में सोचिएगा।
- एक ही समय पर काफी सारें Backlinks का इस्तेमाल मत कीजिए
ये भले ही ज्यादा complex पॉइंट ना हो लेकिन फिर भी इसको ध्यान में रखना बेहद जरूरी हैं। अगर आप Google SEO का इस्तेमाल करके आ रहें हो तो ये आपके लिए जानना बेहद जरूरी हो जाता हैं। Backlinks भले ही Google के लिए जरूरी हो लेकिन Yandex उन्हें काफी ज्यादा रैंक नहीं करता हैं।
- Yandex Metrica का इस्तेमाल कीजिए
Yandex Metrica, Google Analytics की तरह हैं लेकिन कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ।
यूजर retention metrics को सेशन्स के द्वारा break down करने की और लक्ष्य की प्राप्ति की तकनीक काफी फायदेमंद हैं। जब वो Metrica के बारें में बात करते हैं तो वो इस बात को बताना नहीं भूलते हैं कि उन्होंने कैसे heat maps का इस्तेमाल किया हैं।
निष्कर्ष
Yandex किसी भी अन्य अच्छे सर्च इंजन की तरह हैं, जब तक कि आपकों सही लोगों से अपनी साइट के लिए अच्छे जवाब मिलते रहें। Yandex आपके Brand को काफी मशहूर बनाने में आपकी मदद करता हैं।