ब्यूटी क्वीन ने छोड़ा ग्लैमर वर्ल्ड, चुनी देशभक्ति की राह, बनीं आर्मी अफसर

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 39 Views
3 Min Read
Beauty Queen Left The Glamour World, Chose The Path Of Patriotism And Became An Army Officer
(Image Source: Social Media Sites)

ग्लैमर से भरी मॉडलिंग इंडस्ट्री में हर कोई स्टारडम और लग्जरी लाइफस्टाइल की चाह रखता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो चमक-धमक छोड़कर देशसेवा का रास्ता चुनते हैं। ऐसी ही कहानी है मिस इंडिया चार्मिंग फेस गरिमा यादव (Garima Yadav) की, जिन्होंने मॉडलिंग को अलविदा कहकर भारतीय सेना (Indian Army) में अफसर बनने का फैसला किया।

ग्लैमर को छोड़ा, चुनी देशभक्ति

अक्सर ब्यूटी पेजेंट विजेताओं का सपना बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री लेना या मॉडलिंग करियर को आगे बढ़ाना होता है। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) जैसी हस्तियां इसका उदाहरण हैं, जिन्होंने मिस इंडिया या मिस वर्ल्ड (Miss World) जीतने के बाद फिल्मों में कदम रखा। लेकिन गरिमा यादव उन सबसे अलग निकलीं। उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री के बजाय भारतीय सेना में करियर बनाने का निर्णय लिया।

- Advertisement -

मिस इंडिया विजेता से बनीं आर्मी अफसर

गरिमा यादव दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के सेंट स्टीफन कॉलेज (St. Stephen’s College) से इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट हैं। हरियाणा (Haryana) के रेवाड़ी जिले के सुरहेली गांव की रहने वाली गरिमा ने साल 2017 में ‘इंडियाज मिस चार्मिंग फेस’ (India’s Miss Charming Face 2017) का खिताब जीता था। उनके परिवार ने बाद में राजस्थान (Rajasthan) में बसने का निर्णय लिया। गरिमा ने अपनी स्कूलिंग आर्मी स्कूल शिमला (Army School, Shimla) से पूरी की। बचपन से ही उनका झुकाव आर्मी की तरफ था, और उन्होंने इसे ही अपने करियर के रूप में चुना।

इटली जाने का मौका छोड़ा, चुनी आर्मी ट्रेनिंग

गरिमा को इटली (Italy) में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने इस ग्लैमरस अवसर को ठुकरा दिया। उन्होंने अपनी ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (OTA, Chennai) की तैयारी को प्राथमिकता दी। पहले ही प्रयास में उन्होंने CDS (Combined Defence Services) परीक्षा पास की और चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में भर्ती हो गईं। पूरे भारत में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था।

- Advertisement -

छह साल से भारतीय सेना में दे रही हैं सेवा

गरिमा यादव पिछले छह सालों से भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने बताया कि आर्मी ट्रेनिंग के दौरान उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। फेमिना मैगजीन (Femina Magazine) को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मेहनत और संघर्ष की कहानी साझा की।

Share This Article
x