रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित है। इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं, जबकि भाई अपनी बहन को उपहार देते हैं। इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। इस अवसर पर आप अपने भाई के साथ इन खास बॉलीवुड गानों पर रील्स बना सकती हैं।
रक्षाबंधन के सुपरहिट गाने:
रक्षाबंधन के त्यौहार का बेसब्री से इंतजार हर भाई-बहन को रहता है। सोशल मीडिया के इस दौर में, भाई-बहन रक्षाबंधन के दिन एक-दूसरे के साथ रील्स बनाते हैं और स्टेटस लगाते हैं। यहाँ हम आपके लिए कुछ खास रक्षाबंधन गानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन पर आप अपने भाई के साथ म्यूजिक वीडियो बनाकर स्टेटस पर लगा सकती हैं।
धागों से बांधा (Dhaagon Se Baandhaa) – फिल्म: रक्षाबंधन
भाई ताकत है तू मेरी (Bhai Takat Hai Tu Meri)
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना (Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko Nibhana)
बहना ने भाई की कलाई में (Behna Ne Bhai Ki Kalai Mein)
फूलों का तारों का (Phoolon Ka Taron Ka)
इन गानों पर आप अपने भाई के साथ रील्स बनाकर इस खास दिन को और भी यादगार बना सकती हैं।