गोविंदा की बेटी टीना अहूजा ने खोला राज: ‘दिल्ली-मुंबई की लड़कियों को होते हैं पीरियड क्रैंप्स’

Editorial Team
2 Min Read
Tina Ahuja Reveals The Secret 'delhi Mumbai Girls Get Period Cramps'
(Image Source: Social Media Sites)

टीना ने अपनी पीरियड क्रैंप्स को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों छोटी शहरों की महिलाओं को नहीं होती यह समस्या

(Govinda) गोविंदा की बेटी टीना अहूजा ने अपनी पर्सनल लाइफ और पीरियड क्रैंप्स पर एक इंटरव्यू में अहम बातें साझा की हैं।

- Advertisement -

हाल ही में (Govinda) गोविंदा की बेटी (Tina Ahuja) और उनकी मां (Sunita Ahuja) ने एक इंटरव्यू में अपने विचार साझा किए, जिसमें (Tina Ahuja) ने पीरियड क्रैंप्स और दर्द से जुड़ी अपनी राय रखी।

दिल्ली-मुंबई की लड़कियों को होती है पीरियड क्रैंप्स

(Tina Ahuja) ने खुलासा किया कि दिल्ली और मुंबई की लड़कियों को पीरियड क्रैंप्स की समस्या ज्यादा होती है, जबकि छोटे शहरों में रहने वाली महिलाओं को इस दर्द का सामना नहीं करना पड़ता। वह इसे एक मानसिक (psychological) समस्या मानती हैं। (Tina Ahuja) ने यह भी कहा कि अन्य शहरों में महिलाएं इस दर्द को महसूस ही नहीं करतीं और उनके लिए यह स्थिति सामान्य रहती है।

- Advertisement -

गलत डाइट को बताया जिम्मेदार, सही खानपान से मिलता है राहत

(Tina Ahuja) ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि चंडीगढ़ में रहने के दौरान उन्हें इस तरह की समस्याएं नहीं देखने को मिलीं। वहीं, (Tina Ahuja) ने सही डाइट और जीवनशैली को पीरियड क्रैंप्स से बचने का उपाय बताया। उन्होंने कहा, “सही खानपान, अच्छी नींद और देसी घी का सेवन पीरियड्स के दौरान आरामदायक अनुभव दे सकता है।”

माँ (Sunita Ahuja) की सलाह

(Tina Ahuja) की मां (Sunita Ahuja) ने भी इस विषय पर अपनी राय साझा करते हुए कहा कि अगर किसी को अपनी डाइट में बदलाव करना है तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें। उन्होंने यह भी मजाकिया अंदाज में कहा, “कृपया बाद में यह ना कहें कि मैंने घी खाने को कहा था और दिल में ब्लॉकेज हो गया।”

- Advertisement -
Peeiod pain is not real guys! Trust Govinda’s wife and daughter
byu/illuminaunty inBollyBlindsNGossip
Share This Article
x