70th National Film Awards Timing: कहां और कब देख पाएंगे नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन, जानें पूरी डीटेल्स

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 3 Views
3 Min Read
70th National Film Awards Timing
(Image Source: Social Media Sites)

70th National Film Awards Timing: आखिरकार वह समय आ गया है जब आप अपने पसंदीदा कलाकारों को सम्मानित होते देख सकते हैं। जी हां, 70th National Film Awards का समारोह आज 8 अक्तूबर को भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाला है। National Film Awards के विजेताओं की घोषणा 16 अगस्त को हो चुकी थी, और अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन विजेताओं को सम्मानित करेंगी।

कहां देख सकते हैं समारोह?

यह भव्य समारोह विज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है। इसे आप डीडी न्यूज (DD News) के यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) पर लाइव देख सकते हैं, वह भी एचडी क्वालिटी में। इस कार्यक्रम का प्रसारण आज दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। इस खास मौके पर भारतीय सिनेमा की विभिन्न भाषाओं के कलाकार, डायरेक्टर्स और नामी हस्तियां मौजूद होंगी।

- Advertisement -

70th National Film Awards Winners List

70th National Film Awards में कई श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। यहाँ प्रमुख विजेताओं की सूची दी जा रही है:

  1. Best Feature Filmअट्टम (Attam)
  2. Best Actorऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) (कांतारा)
  3. Best Actressनित्या मेनन (Nithya Menen) और मानसी पारेख (Mansi Parekh)
  4. Best Directorसूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya)
  5. Best Supporting Actressनीना गुप्ता (Neena Gupta)
  6. Best Supporting Actorपवन मल्होत्रा (Pavan Malhotra)
  7. Best Entertaining Feature Filmकांतारा (Kantara)
  8. Best Telugu Filmकार्तिकेय 2 (Karthikeya 2)
  9. Best Tamil Filmपोन्नियन सेलवन 2 (Ponniyin Selvan 2)
  10. Best Kannada Filmकेजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2)
  11. Best Hindi Filmगुलमोहर (Gulmohar)

विवादित कोरियोग्राफर जानी मास्टर का मामला

प्रसिद्ध कोरियोग्राफर जानी मास्टर को भी Best Choreographer के लिए सम्मानित किया जाना था, लेकिन उन पर लगे POCSO Act के आरोपों के चलते उनका नाम निमंत्रण सूची से हटा दिया गया और यह सम्मान रद्द कर दिया गया।

- Advertisement -

आज के समारोह में आप भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े नामों को एक मंच पर देख सकते हैं।

- Advertisement -
Share This Article
x