सिंगर Shaan के घर लगी भीषण आग, परिवार सुरक्षित, घटना ने मचाया हड़कंप

Editorial Team
2 Min Read
A Huge Fire Broke Out At Singer Shaan's House, The Family Is Safe, The Incident Created A Stir
(Image Source: Social Media Sites)

Singer Shaan House Fire: बॉलीवुड सिंगर Shaan की रिहायशी बिल्डिंग में सोमवार रात करीब 2 बजे भयंकर आग लग गई। घटना के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और हालात को संभाल लिया गया। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटनास्थल के वीडियो में एक अपार्टमेंट की खिड़की से धुएं का बड़ा गुबार उठता दिखा।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो काफी विचलित करने वाला है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, Shaan और उनका परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है।

- Advertisement -

Mumbai Fire Incident

इसी दिन शाम को मुंबई के Mankhurd इलाके में स्थित झुग्गी-झोपड़ी और एक कबाड़ गोदाम में भी आग लगने की खबर आई। मंडला इलाके में Ayyappa Temple के पास स्थित गोदाम में शाम करीब 7 बजे आग भड़क उठी।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि दमकल की गाड़ियां और अन्य आपातकालीन वाहन पूरी तत्परता से काम में जुटे रहे।

- Advertisement -
Share This Article
x