महाकुंभ में होगी खास फिल्म की स्क्रीनिंग, गूंजेगा ‘जय श्रीराम’ का जयघोष

2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

महाकुंभ (Mahakumbh) में श्रद्धालुओं को एक खास अनुभव मिलने वाला है। इस बार आयोजन में एक विशेष फिल्म दिखाई जाएगी, जिसका उद्देश्य दर्शकों को राम नाम की भक्ति में डुबो देना है।

‘रामायण: द लिजेंड ऑफ प्रिंस राम’ बनेगी आकर्षण का केंद्र

प्रयागराज (Prayagraj) के महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाने के साथ-साथ वे इस बार इंडो-जापानी एनीमेशन फिल्म ‘रामायण: द लिजेंड ऑफ प्रिंस राम’ (Ramayana: The Legend of Prince Ram) का आनंद भी ले सकेंगे। यह फिल्म महर्षि वाल्मीकि (Maharishi Valmiki) की रामायण पर आधारित है और इसे 4K रिमास्टर वर्जन में पेश किया जा रहा है।

स्क्रीनिंग की तारीख और स्थान

इस खास फिल्म की स्क्रीनिंग 23 जनवरी 2025 को प्रयागराज के सेक्टर 6 में स्थित दिव्य प्रेम सेवा शिविर के पास आयोजित होगी। कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा। यह फिल्म स्कूल के बच्चों और श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से प्रदर्शित की जाएगी।

सिनेमाघरों में रिलीज की तारीख

महाकुंभ में स्क्रीनिंग के बाद, ‘रामायण: द लिजेंड ऑफ प्रिंस राम’ 24 जनवरी 2025 से भारतभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध होगी। फिल्म का थियेट्रिकल वितरण गीक पिक्चर्स इंडिया (Geek Pictures India), एए फिल्म्स (AA Films) और एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) द्वारा किया जा रहा है।

रामायण की कहानी को जापानी कला से किया गया जीवंत

फिल्म का उद्देश्य युवाओं को भारतीय संस्कृति और रामायण (Ramayana) के मूल्यों से जोड़ना है। इसमें जापानी एनीमेशन का प्रयोग कर रामायण की कहानी को बेहद आकर्षक तरीके से दिखाया गया है। माना जा रहा है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने में सफल रहेगी।

Share This Article
Exit mobile version
x