Akshay Kumar नए अवतार में: फिल्म ‘कनप्पा’ में क्या है फैंस के लिए सरप्राइज

By Shubham Chauhan - Intern 4 Views
2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

Bollywood के खिलाड़ी Akshay Kumar अपनी एक्टिंग स्किल्स और अपने अलग अंदाज की वजह से फैंस और Bollywood इंडस्ट्री में जाने जाते है। चाहे हम ऐक्शन की बात करें या फिर कॉमेडी, Akshay Kumar हर एक रोल को बखूबी निभाते है। साथ ही साथ साबित कर चुके है की वो एक नामी कलाकार भी हैं।

बीते दिनों Akshay Kumar के जन्मदिन पर प्रियदर्शन के साथ उनकी अपकमिंग फिल्मBhoot Bangla की एनाउसमेंट हुई। यह हॉरर और कॉमेडी से भरपूर मूवी होगी। इसी फिल्म के जरिये 14 साल बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी का जादू देखने को मिलेगा। इसी के साथ एक्टर की झोली में एक और फिल्म है, जिससे वह तेलुगू भाषी फिल्म में डेब्यू करेंगे।

Akshay Kumar करेंगे तेलुगु फिल्म में डेब्यू

विष्णु मांचू के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कनप्पा’ में Akshay Kumar दिखाई देंगे। पहले तो सिर्फ हम यह जानते थे कि वह फिल्म का हिस्सा होंगे पर अब उनके किरदार से भी परदा उठ गया है। विष्णु मांचू ने ‘कनप्पा फिल्म से Akshay का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद अब फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने महाशिवरात्रि के मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था। जून में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया और हाल ही विष्णु मांचू ने एक पोस्टर शेयर किया, जिसे देख ये माना जा रहा है कि Akshay Kumar एक बार फिर भगवान शिव के रोल में स्क्रीन पर लौटेंगे।

सत्य घटना पर आधारित होगी

फिल्म ‘कनप्पा’ सत्य घटना पर आधारित फिल्म होगी। हालांकि, इसके प्लॉट से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है। ये मूवी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। यानी दक्षिण भाषाओं के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज होगी।

फैंस ने दिखाई एक्साइटमेंट

Akshay Kumar का पोस्टर रिवील होने के बाद फैंस की फिल्म की रिलीज और एक्टर को एक बार फिर भगवान शिव के किरदार में देखने की दिलचस्पी बढ़ गई है।

Share This Article
Exit mobile version
x