Amaran OTT Release: शिवकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) की ब्लॉकबस्टर फिल्म अमरन (Amaran) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। इस फिल्म ने अब तक 320 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब इसके ओटीटी (OTT) रिलीज को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट
31 अक्टूबर को रिलीज हुई अमरन अभी भी सिनेमाघरों में अन्य बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ रही है। यह फिल्म अशोक चक्र से सम्मानित मेजर मुकुंद वरदराजन (Major Mukund Varadarajan) के जीवन पर आधारित है। अपनी कहानी और दमदार अभिनय के चलते यह तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन चुकी है।
ओटीटी रिलीज डेट का खुलासा
पहले खबर थी कि यह फिल्म 11 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी, लेकिन हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स (Hindustan Times) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमरन 5 दिसंबर से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
शिवकार्तिकेयन को मिला खास सम्मान
फिल्म में मेजर मुकुंद वरदराजन का किरदार निभाने के लिए शिवकार्तिकेयन को चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (Officers Training Academy) द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा,
“मेजर मुकुंद के जीवन को पर्दे पर लाना मेरे लिए सम्मान की बात थी। उनकी कहानी से मैं व्यक्तिगत रूप से जुड़ा हुआ महसूस करता हूं। यह मान्यता मेरे लिए बेहद खास है।”
फिल्म का निर्देशन और टीम
अमरन का निर्देशन राजकुमार पेरियासामी (Rajkumar Periyasamy) ने किया है। इसमें शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी के अलावा कई बेहतरीन कलाकार नजर आए हैं।