Anurag Kashyap Apology: अनुराग कश्यप ने मांगी Brahmin समाज से माफी, कहा- ‘मैं मर्यादा भूल गया, अब गुस्से पर काम करूंगा’

विवादित बयान पर घिरे Anurag Kashyap ने सार्वजनिक रूप से मांगी माफी, बोले- "बुद्धिजीवियों को किया दुखी, आगे से रखूंगा ध्यान"

Editorial Team
3 Min Read
Anurag Kashyap Apology Anurag Kashyap Apologizes To Brahmin Community
(Image Source: Social Media Sites)

बॉलीवुड के चर्चित फिल्ममेकर Anurag Kashyap एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई धमाकेदार प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक विवादित बयान है। हाल ही में उन्होंने Brahmin समुदाय को लेकर सोशल मीडिया पर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसने तगड़ा बवाल खड़ा कर दिया। लेकिन अब उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है।

Anurag Kashyap का सार्वजनिक माफीनामा

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए अपने माफीनामे में Anurag Kashyap ने लिखा, “मैं गुस्से में किसी को जवाब देने के चक्कर में अपनी मर्यादा भूल गया। मेरे शब्दों से पूरा Brahmin समाज आहत हुआ। वो समाज जिसके लोग मेरी ज़िंदगी में हमेशा रहे हैं, आज भी हैं और मेरे काम में अहम भूमिका निभाते हैं। मैं उन सभी से तहे दिल से माफी मांगता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं दिल से इज्जत करता हूं, मेरे शब्दों से आहत हैं। मैंने एक गुस्से में की गई टिप्पणी से अपने मुद्दे को ही भटका दिया। मैं माफी मांगता हूं अपने सभी दोस्तों, सहयोगियों, परिवार और उस पूरे समाज से। अब मैं अपने गुस्से पर काम करूंगा और शब्दों का चयन सोच-समझकर करूंगा। आशा है कि आप मुझे माफ कर देंगे।”

Phule Movie से जुड़ा है विवाद

गौरतलब है कि ये पूरा विवाद हाल ही में रिलीज हुए फिल्म “Phule” के ट्रेलर से जुड़ा है। Ananth Mahadevan द्वारा निर्देशित यह फिल्म समाज सुधारक Jyotiba Phule की जिंदगी पर आधारित है। उन्होंने 19वीं सदी में लड़कियों की शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

हालांकि, ट्रेलर रिलीज के बाद Brahmin समुदाय की ओर से विरोध दर्ज किया गया। समुदाय का आरोप है कि फिल्म में उनके किरदारों को गलत ढंग से पेश किया गया है। इसके चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा। इसी मुद्दे पर नाराज़ Anurag Kashyap ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी थी, जो अब उनके लिए भारी पड़ गई।

अब सुधरने का वादा

अपने पोस्ट में Anurag Kashyap ने आगे लिखा, “मैं वादा करता हूं कि आगे से किसी भी प्रतिक्रिया में मर्यादा नहीं भूलूंगा। अगर मुझे किसी मुद्दे पर बात करनी है तो सही शब्दों में करूंगा। गुस्से पर काबू पाने की कोशिश करूंगा।”

फिल्म इंडस्ट्री और फैंस की निगाहें अब Anurag Kashyap पर टिकी हैं, यह देखने के लिए कि क्या वो अपने वादे पर खरे उतरते हैं और विवादों से दूरी बनाए रखते हैं।

Share This Article
Exit mobile version