Anurag Kashyap ने Bollywood छोड़ने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, गुस्से में बोले- “अपना खुद का *** चाटो”

(Anurag Kashyap) ने (Film Industry) छोड़ने की अफवाहों को बताया झूठा, बोले- “(Shahrukh Khan) से भी ज्यादा बिजी हूं, 2028 तक फुर्सत नहीं है”

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
3 Min Read
Anurag Kashyap Breaks Silence On Rumours Of Leaving Bollywood
(Image Source: Social Media Sites)

(Bollywood) के चर्चित और बेबाक डायरेक्टर (Anurag Kashyap) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका गुस्से से भरा बयान, जो उन्होंने उन अफवाहों को लेकर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने (Film Industry) को अलविदा कह दिया है और अब वो (Kerala) में बसने वाले हैं।

इन खबरों से परेशान होकर (Anurag Kashyap) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर अपना गुस्सा जाहिर किया और इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने खुद को (Shahrukh Khan) से भी ज्यादा व्यस्त बताते हुए लोगों की बोलती बंद कर दी।

- Advertisement -

“Shahrukh Khan से भी ज्यादा बिजी हूं” – (Anurag Kashyap) का बयान

(Anurag Kashyap) ने अपनी पोस्ट में लिखा,
“मैंने सिर्फ शहर बदला है, सिनेमा नहीं छोड़ा। जो लोग सोचते हैं कि मैं थक गया हूं या हार मानकर चला गया हूं – मैं यहीं हूं, और मैं (Shahrukh Khan) से भी ज्यादा बिजी हूं। मेरे पास 2028 तक की डेट्स फुल हैं।”

उन्होंने आगे बताया कि उनके पास फिलहाल पांच प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें वो डायरेक्शन कर रहे हैं – तीन इस साल रिलीज होंगे और दो अगले साल की शुरुआत में। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेबाकी दिखाते हुए लिखा:
“मेरे पास सबसे लंबा IMDb है और मैं वैसा ही हूं। इसलिए कृपया अपना खुद का **** चूसें या अगर आप इतने लचीले हैं तो अपना खुद का *** चाटें।”

- Advertisement -

(Gangs of Wasseypur) से (Raman Raghav) तक

(Anurag Kashyap) ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, जैसे –

  • Gangs of Wasseypur
  • Raman Raghav 2.0
  • Black Friday
  • Ugly
  • Dev.D

हालांकि हाल के सालों में वो फिल्मों से थोड़ा दूर जरूर दिखे, लेकिन अब उनके बयान से ये साफ हो गया है कि वो जबरदस्त कमबैक करने जा रहे हैं।

- Advertisement -

फैंस को बड़ी उम्मीद

(Anurag Kashyap) की इस पोस्ट के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां एक तरफ वो अपने धाकड़ बयानों के लिए जाने जाते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी सिनेमैटिक शैली को आज भी फिल्मप्रेमी बेहद पसंद करते हैं।

Share This Article