इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बीच आशीष चंचलानी ने मांगा फैंस का सपोर्ट

By Savitri Mehta - News Writer
3 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

India’s Got Talent Controversy के बीच मशहूर यूट्यूबर Ashish Chanchlani ने सोशल मीडिया पर इमोशनल वीडियो शेयर कर फैंस से उनका सपोर्ट मांगा है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर Ranveer Allahbadia को शर्तों के साथ अपना शो फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है।

आशीष चंचलानी ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने India’s Got Talent विवाद में फैसला सुनाते हुए Ranveer Allahbadia को शालीनता और नैतिकता के मानकों का पालन करने की शर्त पर शो फिर से शुरू करने की इजाजत दी। इस बीच Ashish Chanchlani ने पहली बार अपने फैंस से बात करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। वीडियो में आशीष ने कहा, “मैंने आपके मैसेज पढ़े हैं, पता है क्या चल रहा है। हम इस सिचुएशन से भी लड़ लेंगे और कुछ नया सीखेंगे।”

फैंस से मांगा सपोर्ट

आशीष ने अपने वीडियो में फैंस से उनका सपोर्ट जारी रखने की अपील करते हुए कहा, “मेरा परिवार और मुझे अपनी दुआओं में रखना। जब मैं वापस आऊं तो भले ही मेरा काम थोड़ा अलग लगे, लेकिन तब भी सपोर्ट करते रहना। मैंने हमेशा कड़ी मेहनत की है और आगे भी करूंगा।”

रणवीर इलाहाबादिया का विवाद

बता दें कि Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट शो The Ranveer Show पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विवाद खड़ा हो गया था। शो में उन्होंने एक प्रतियोगी से पूछा था, “क्या आप अपने माता-पिता को देखना पसंद करेंगे… या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?” इस बयान पर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ और इलाहाबादिया की आलोचना की गई।

रणवीर ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद Ranveer Allahbadia ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने कहा, “मेरी टिप्पणी अनुचित और असंवेदनशील थी। कॉमेडी मेरी ताकत नहीं है। मैं अपने फैसले पर खेद व्यक्त करता हूं और वादा करता हूं कि भविष्य में अपने प्लेटफॉर्म का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करूंगा।”

Share This Article
Exit mobile version
x