Badshah पर Traffic Violation के आरोप, Rapper ने दी सफाई

3 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

मशहूर रैपर Badshah पर Gurugram Traffic Violation के आरोप लगाए गए हैं, लेकिन उन्होंने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 दिसंबर को गुरुग्राम में गलत साइड ड्राइविंग के लिए Badshah पर ₹15,500 का चालान काटा गया। हालांकि, Badshah ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके पास Mahindra Thar कार है ही नहीं और ना ही वह उस दिन गाड़ी चला रहे थे।

क्या है पूरा मामला?

खबरों के अनुसार, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने Badshah’s convoy के हिस्से मानी जा रही Mahindra Thar के गलत साइड चलने पर ₹15,500 का चालान जारी किया। गुरुग्राम के DCP (Traffic) Virender Vij ने बताया कि Mahindra Thar का रजिस्ट्रेशन हरियाणा के पानीपत निवासी Dipender Hooda के नाम पर है और उस दिन वही इसे चला रहे थे। इस गाड़ी पर गलत साइड ड्राइविंग और खतरनाक ड्राइविंग के आरोप शामिल हैं।

Badshah ने दी सफाई

Badshah ने Instagram Story के जरिए इन आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “Bhai, Thar toh hai bhi nai mere pass, na mai drive kar raha tha us din. I was being driven in a white Vellfire, and we always drive responsibly.” उन्होंने अपनी स्टोरी के साथ Manna Dey का मशहूर गाना ‘Ae Bhai Zara Dekh Ke Chalo’ भी शेयर किया, जो फिल्म Mera Naam Joker का है।

Badshah के मैनेजमेंट का बयान

Badshah के मैनेजमेंट की ओर से भी आधिकारिक बयान जारी किया गया। इसमें साफ किया गया कि Badshah उस दिन Toyota Vellfire में सफर कर रहे थे, जिसे Bakshi Transport Service द्वारा उपलब्ध कराया गया था और इसे एक प्रोफेशनल ड्राइवर चला रहा था।

बयान में यह भी बताया गया कि इवेंट के लिए कई गाड़ियां शामिल थीं, जिनमें तीन Toyota Innova Crysta शामिल थीं, ताकि क्रू की सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित की जा सके।

बयान में जोर देकर कहा गया कि Badshah या उनके किसी भी क्रू सदस्य ने किसी गाड़ी को खुद ड्राइव नहीं किया था और उनके खिलाफ चालान या समन जारी नहीं हुआ है। इसके अलावा, आरोपों को निराधार बताते हुए उन्हें पूरी तरह खारिज कर दिया गया।

Share This Article
Exit mobile version
x