दोबारा मां बनने वाली हैं ‘Barfi’ एक्ट्रेस! Ileana D’Cruz ने 2025 के पहले दिन दी गुड न्यूज

By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

Ileana D’Cruz Second Pregnancy: नए साल के आगाज के साथ बॉलीवुड से खुशखबरी आई है। ‘बर्फी’ (Barfi) फेम एक्ट्रेस Ileana D’Cruz ने 2025 के पहले दिन अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर फैंस को हैरान कर दिया है। खास बात यह है कि उन्होंने यह खुशखबरी एक यूनिक वीडियो के जरिए शेयर की।

Ileana D’Cruz Second Pregnancy: दोबारा मां बनने की तैयारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस Ileana D’Cruz ने 14 महीने पहले अपने बेटे ‘Koah Phoenix Dolan’ को जन्म दिया था। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर दी है। यह वीडियो 2024 के खास पलों की झलक दिखाता है। अक्टूबर 2024 की एक तस्वीर में Ileana प्रेग्नेंसी टेस्ट का रिजल्ट दिखा रही हैं, जिसने फैंस को एक्साइटेड कर दिया।

2025 की शुरुआत के साथ खुशखबरी

2025 का आगाज कई खुशखबरियों के साथ हुआ है। पिछले साल Athiya Shetty ने मां बनने की खबर दी थी और अब Ileana D’Cruz ने यह बड़ी अनाउंसमेंट कर दी। फैंस सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को लगातार बधाइयां दे रहे हैं।

2023 में दिया था बेटे को जन्म

Ileana D’Cruz ने 2023 में अपने बेटे को जन्म दिया था और उनका नाम ‘Koah Phoenix Dolan’ रखा था। हालांकि, उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है, लेकिन फैंस उनकी इस जर्नी के लिए काफी उत्साहित हैं।

Ileana का खास संदेश

Ileana ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो के कैप्शन में लिखा, “प्यार, शांति, दयालुता और उम्मीद—2025 में ये सब और इससे भी ज्यादा हो।” इस खास मैसेज ने फैंस को बेहद इमोशनल कर दिया है।

Share This Article
Exit mobile version
x