Rajesh Roshan, Lagnajita Chakraborty, MeToo Moment: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर यौन उत्पीड़न (Harassment) का मामला सामने आया है। इस बार बंगाली सिंगर Lagnajita Chakraborty ने मशहूर संगीतकार Rajesh Roshan पर गंभीर आरोप लगाते हुए सनसनी फैला दी है।
क्या है पूरा मामला?
Bengali Singer Lagnajita Chakraborty का कहना है कि सालों पहले एक मुलाकात के दौरान Rajesh Roshan ने उनके साथ आपत्तिजनक हरकत की थी। सिंगर ने हाल ही में ‘Straight Up With Shri’ पॉडकास्ट के दौरान इस घटना का खुलासा किया।
‘राजेश रोशन ने मेरी स्कर्ट में हाथ डाला’
Lagnajita Chakraborty ने बताया, “मैं काम के सिलसिले में Rajesh Roshan के सांताक्रूज स्थित घर गई थी। उनका घर बेहद शानदार था और हम म्यूजिक रूम में बैठकर बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपना काम दिखाऊं। मैं iPad पर अपना काम दिखाने लगी, तभी अचानक उन्होंने मेरी ओर झुककर मेरी स्कर्ट में हाथ डाल दिया। यह घटना मेरे लिए बहुत असहज थी, जिसके बाद मैंने वहां से तुरंत निकल जाना सही समझा।”
राजेश रोशन का कोई रिएक्शन नहीं
सिंगर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। हालांकि, Rajesh Roshan की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
MeToo Moment की याद दिलाई
MeToo Moment के दौरान बॉलीवुड में कई ऐसे मामले सामने आए थे, जहां महिलाओं ने अपने साथ हुई आपत्तिजनक घटनाओं को उजागर किया। इस खुलासे के बाद Lagnajita Chakraborty सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं।