Yuzvendra Chahal Divorce Case: भारतीय क्रिकेटर Yuzvendra Chahal और उनकी पत्नी, कोरियोग्राफर Dhanashree Verma के तलाक पर जल्द ही अंतिम फैसला आने वाला है। Bombay High Court ने फैमिली कोर्ट को आदेश दिया है कि इस मामले पर तेजी से सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया जाए। बताया जा रहा है कि इस पर 20 मार्च 2025 को सुनवाई होगी।
क्या है पूरा मामला?
Hindu Marriage Act के तहत तलाक लेने से पहले एक अनिवार्य cooling-off period होता है, लेकिन Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma ने कोर्ट से इसे हटाने की अपील की थी। हालांकि, फैमिली कोर्ट ने इसे मानने से इनकार कर दिया था। इसके बाद मामला Bombay High Court पहुंचा, जहां जस्टिस Madhav Jamdar की बेंच ने चहल की आगामी IPL 2025 में भागीदारी को ध्यान में रखते हुए जल्द सुनवाई करने के आदेश दिए हैं।
20 मार्च को आ सकता है बड़ा फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दायर की थी। दोनों पिछले कुछ महीनों से अलग रह रहे हैं और अब हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद तलाक की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। कोर्ट इस मामले की सुनवाई 20 मार्च 2025 को करेगा, और माना जा रहा है कि इसी दिन दोनों के रिश्ते को लेकर अंतिम फैसला आ सकता है।
चहल का नाम RJ Mehwish से जुड़ा!
इस बीच, Yuzvendra Chahal की निजी जिंदगी को लेकर एक और चर्चा जोरों पर है। खबरों के मुताबिक, चहल का नाम RJ Mehwish से जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है। इस साल की शुरुआत में एक होटल के बाहर दोनों को साथ देखा गया था, और दोनों ने Christmas Celebration भी एक साथ किया था। हाल ही में, Champions Trophy Final में भी दोनों को एक साथ भारतीय टीम को चीयर करते हुए देखा गया।