Pahalgam Attack पर Bollywood में फूटा गुस्सा: Akshay, Sanjay ने बताया ‘हैवानियत’, Anupam हुए भावुक

Jammu-Kashmir के Pahalgam में हुए आतंकी हमले ने पूरे Bollywood को झकझोर दिया, कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर जताया दुख और नाराज़गी

Editorial Team
2 Views
3 Min Read
Bollywood Erupts In Anger Over Pahalgam Attack Akshay, Sanjay Call It 'brutality'
(Image Source: Social Media Sites)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम (Pahalgam) में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कई निर्दोष पर्यटक घायल हुए हैं। इस खौफनाक घटना पर Bollywood से जुड़े कई नामचीन सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां एक ओर Akshay Kumar और Sanjay Dutt ने आतंकियों की इस कायराना हरकत को ‘हैवानियत’ बताया, वहीं वरिष्ठ अभिनेता Anupam Kher इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

Akshay Kumar ने बताया कायराना हरकत

अभिनेता Akshay Kumar ने इस हमले को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, “Pahalgam में हुआ आतंकी हमला बेहद दुखद और निंदनीय है। जो लोग निर्दोषों को निशाना बनाते हैं, वे इंसान नहीं हो सकते। सरकार से अनुरोध है कि सख्त कार्रवाई हो।”

- Advertisement -

Sanjay Dutt ने कहा- ‘ये हैवान हैं इंसान नहीं’

Sanju स्टार Sanjay Dutt ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, “जो लोग बच्चों और महिलाओं पर हमला करते हैं, वो इंसान नहीं, हैवान हैं। मैं सभी घायलों की सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं। आतंक को जड़ से खत्म करने का वक्त आ गया है।”

Anupam Kher हो गए भावुक

फिल्म The Kashmir Files के अभिनेता Anupam Kher ने इस हमले की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा, “कभी हम घाटी की खूबसूरती की बात करते थे, आज उसी घाटी में आतंक ने फिर से जहर घोल दिया है। क्या यही इंसानियत है?” वीडियो में उनकी आंखें नम थीं।

- Advertisement -

Bollywood का एक सुर – आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग

इस हमले के बाद Bollywood के अन्य सेलेब्स जैसे कि Riteish Deshmukh, Swara Bhasker, और Kangana Ranaut ने भी सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सभी ने कहा कि इस तरह के हमलों से देश की एकता और शांति को ठेस पहुंचती है और अब समय आ गया है कि आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए जाएं।

सोशल मीडिया पर उठी न्याय की मांग

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #PahalgamAttack ट्रेंड कर रहा है। आम लोग भी Bollywood सितारों की तरह इस हमले पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और आतंकियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं।

- Advertisement -

Pahalgam का यह आतंकी हमला सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि हमारी भावनाओं पर हमला है। Bollywood की आवाज अब सरकार और प्रशासन को चेतावनी दे रही है कि अब और सहन नहीं होगा। देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है।

Share This Article