Virginity Test की आड़ में हसीना के साथ चालाकी, ‘Sarkaaye Lo Khatiya Part 1’ का बोल्ड ट्रेलर रिलीज

Ullu App की नई Bold Web Series Sarkaaye Lo Khatiya Part 1 का ट्रेलर हुआ रिलीज, कहानी में वर्जिनिटी टेस्ट के नाम पर लड़की के साथ होती है चालबाज़ी – जानिए कब और कहां देखें

Editorial Team
3 Min Read
Cheating On A Girl Under The Guise Of Virginity Test, Bold Trailer Of 'sarkaaye Lo Khatiya Part 1' Released
(Image Source: Social Media Sites)

Ullu App एक बार फिर अपने फैंस के लिए लेकर आ रहा है एक बोल्ड और चौंकाने वाली वेब सीरीज। नाम है ‘Sarkaaye Lo Khatiya Part 1’, जिसमें वर्जिनिटी टेस्ट (Virginity Test) के बहाने मासूम लड़की के साथ की जाती है मानसिक और शारीरिक चालबाज़ी। इस सीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और सोशल मीडिया पर यह जमकर वायरल हो रहा है।

18 अप्रैल से होगा धमाका – जानिए कहां देखें ये वेब सीरीज

‘Sarkaaye Lo Khatiya Part 1’ का ट्रेलर कुछ ही समय पहले Ullu App के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स पर रिलीज हुआ, जिसमें बोल्डनेस और सस्पेंस दोनों की भरमार है। इस सीरीज को आप 18 अप्रैल, 2025 से Ullu App पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

- Advertisement -

जब Virginity Test बना डॉक्टर की गंदी चाल

इस सीरीज की कहानी एक ऐसे लड़के पर आधारित है जो अपने लिए एक कुंवारी और सुंदर लड़की की तलाश कर रहा होता है। लेकिन उसी दौरान उसका अफेयर अपनी मौसी से चल रहा होता है। जब लड़की मिलती है, तो वह उसे डॉक्टर के पास ले जाता है, यह कहकर कि उसका टेस्ट कराना ज़रूरी है।

असल में ये टेस्ट Virginity Test होता है, जहां डॉक्टर लड़की को झूठी बातें बताकर उसे फंसा लेता है और उसे धमकाता है कि अब उसका भविष्य उसके ही हाथों में है। लड़की डर जाती है और वो समझ नहीं पाती कि उसके साथ क्या हो रहा है।

- Advertisement -

Sarkaaye Lo Khatiya Part 1 की दमदार स्टारकास्ट

इस वेब सीरीज में नजर आएंगी Muskaan Agarwal, Subharti Das और Yuvraj जैसे चर्चित कलाकार, जिन्होंने बोल्ड और इमोशनल सीन के जरिए कहानी को जीवंत कर दिया है। ट्रेलर की शुरुआत ही एक फैमिली ड्रामा से होती है, जो धीरे-धीरे एक बोल्ड थ्रिलर में बदल जाती है।

Ullu App ने शेयर किया खास मैसेज

इस वेब सीरीज के ट्रेलर को शेयर करते हुए Ullu App ने एक इमोशनल कविता के अंदाज़ में लिखा –

- Advertisement -

“एक भोली सी लड़की थी, एक चालाक लड़का।
सपनों में वो रहती थी, लड़के ने एक ख्वाहिश सजा रखी थी।
क्या होगा जब मिलेंगे दोनों, देखो पूरी ये कहानी और जानो!”

अगर आप भी Ullu Web Series के फैन हैं और बोल्ड स्टोरीज़ देखना पसंद करते हैं, तो Sarkaaye Lo Khatiya Part 1 आपके लिए एक दमदार पेशकश साबित हो सकती है।

Share This Article