Diljit Dosanjh ने Hyderabad Concert में बदले अपने गानों के बोल, फैंस ने की तारीफ

Khushboo Parveen
By Khushboo Parveen - Intern 41 Views
3 Min Read
Diljit Dosanjh
(Image Source: Social Media Sites)

Popular Singer Diljit Dosanjh ने हाल ही में Hyderabad में अपने Dil-Luminati Tour के तहत एक शानदार कॉन्सर्ट किया। यह शो उस वक्त सुर्खियों में आ गया जब Telangana Government ने उन्हें निर्देश दिया कि वह अपने गानों में शराब, ड्रग्स और हिंसा को प्रमोट करने वाले बोल न गाएं। Diljit ने सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपने गानों के बोल को कॉन्सर्ट के दौरान बदलकर परफॉर्म किया, जिसे फैंस ने जमकर सराहा।

गानों के बोल बदलकर Diljit ने पेश की मिसाल

एक वायरल वीडियो में Diljit अपने हिट गाने “Lemonade” को गाते हुए नजर आए। गाने की लाइन “Tainu teri daaru ch pasand aa Lemonade” को उन्होंने बदलकर “Tainu teri coke ch pasand aa Lemonade” कर दिया। इसी तरह अपने फेमस गाने “5 Taara” की लाइन “5 Taara thekke utthe” को उन्होंने “5 Taara hotel ch” में बदल दिया। यह बदलाव करते समय Diljit स्टेज पर मुस्कराते हुए नजर आए।

- Advertisement -

फैंस ने की Diljit की तारीफ

Diljit के इस जेस्चर पर फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “Bro cooked Telangana govt so bad.” वहीं, दूसरे फैन ने कहा, “Telangana Government ने सोचा था कि वह Diljit की वाइब को रोक सकते हैं, लेकिन Diljit ने तो Coke के साथ पार्टी जारी रखी!” एक अन्य ने लिखा, “Diljit ने आखिरी वक्त पर गाने के बोल बदलकर साबित कर दिया कि वह सच में GOAT (Greatest Of All Time) हैं।”

Hyderabad Concert के दौरान क्या हुआ?

Diljit का यह शो Hyderabad के GMR Arena में हुआ था। इसके एक दिन पहले Telangana Government ने उन्हें निर्देश दिया था कि वह स्टेज पर बच्चों का इस्तेमाल न करें क्योंकि तेज़ आवाज़ और फ्लैशिंग लाइट्स बच्चों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। यह नोटिस Chandigarh के एक निवासी की शिकायत पर जारी किया गया था, जिसमें यह दावा किया गया था कि Diljit ने पिछले महीने New Delhi के Jawaharlal Nehru Stadium में एक शो के दौरान शराब और ड्रग्स को प्रमोट करने वाले गाने गाए थे।

- Advertisement -

Dil-Luminati Tour का सफर

Diljit का Dil-Luminati Tour 2024 इस समय पूरे भारत में धमाल मचा रहा है। उन्होंने इस टूर की शुरुआत अक्टूबर में Delhi से की थी। Hyderabad के बाद वह Ahmedabad में परफॉर्म करेंगे और इसका फिनाले Guwahati में 29 दिसंबर को होगा।

Share This Article
x