डॉली चायवाला ने खोला दुबई में ऑफिस, करोड़पतियों वाली लग्जरी लाइफ!

Editorial Team
39 Views
3 Min Read
Dolly Chaiwala Opened An Office In Dubai
(Image Source: Social Media Sites)

Dolly Chaiwala Dubai Office – डॉली चायवाला का नाम अब किसी पहचान का मोहताज नहीं। अपने चाय बनाने की अनोखी स्टाइल और जबरदस्त लुक्स के चलते डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अब उन्होंने ऐसा कदम उठाया है जिसने सभी को चौंका दिया है।

जब बिल गेट्स (Bill Gates) जैसे नामचीन लोग उनकी चाय की टपरी पर पहुँचे थे, तब से डॉली का नाम दुनियाभर में चर्चा में आ गया। लेकिन अब उनका एक और वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है, जिससे लोग सवाल कर रहे हैं कि डॉली आखिर क्या करने वाले हैं।

- Advertisement -

दुबई में ऑफिस, लग्जरी लाइफ का जलवा

हाल ही में डॉली ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो दुबई की लैविश लाइफस्टाइल दिखाते नजर आ रहे हैं। बड़ी-बड़ी लग्जरी कारें, दुबई का स्टाइलिश लुक और शानदार लोकेशन ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस वीडियो के बाद सभी हैरान थे, क्योंकि डॉली ने दुबई में एक ऑफिस भी खोल लिया है। इंस्टाग्राम (Instagram) पर ये खबर साझा करते हुए डॉली ने बताया कि अब उनकी नई शुरुआत दुबई से होगी। लेकिन फैंस का सवाल ये है कि आखिर डॉली इस ऑफिस में करेंगे क्या?

फैंस के मजेदार कमेंट्स

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक फैन ने लिखा, “मेरी डिग्री को आग लग जायेगी।” तो वहीं दूसरे ने मजाक करते हुए पूछा, “लैपटॉप पर चाय बन रही है क्या?” एक ने कमेंट किया, “करोड़पति डॉली चाय वाला।” कुछ ने लिखा, “ये करता क्या है भाई? ऑफिस खोल लिया।” एक ने लिखा, “भाई ने सबको जलाने का फैसला कर लिया है।” इस तरह के मजेदार रिएक्शन्स लगातार मिल रहे हैं।

- Advertisement -

आप भी देखिए ये वायरल वीडियो, जो कि सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और लोग बस एक ही सवाल पूछ रहे हैं- डॉली चायवाला अब किस नए कारनामे की तैयारी में हैं?

Share This Article