Farah Khan ने उड़ाया Udit Narayan की Controversy का मजाक, फिर Gaurav Khanna को किया Kiss

Editorial Team
14 Views
3 Min Read
Farah Khan Made Fun Of Udit Narayan's Controversy, Then Kissed Gaurav Khanna
(Image Source: Social Media Sites)

Farah Khan Celebrity MasterChef – बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर Farah Khan इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो Udit Narayan Kissing Controversy पर मजाक उड़ाती नजर आई थीं। अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह Celebrity MasterChef के कंटेस्टेंट Gaurav Khanna के हाथ पर किस करती दिख रही हैं।

Gaurav Khanna की डिश पर हुआ प्यार

Celebrity MasterChef में होली सेलिब्रेशन के दौरान कंटेस्टेंट्स को जजेस Farah Khan, Ranveer Brar और Vikas Khanna को अपनी खास डिश से इंप्रेस करना था। इसी बीच, Anupamaa फेम Gaurav Khanna ने अपनी शानदार प्रेजेंटेशन से सभी को चौंका दिया। उनकी डिश देखकर जजेस उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। खासतौर पर Farah Khan इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने Gaurav Khanna के हाथ पर किस कर दिया और कहा, “ये डिश कमाल की है!”

- Advertisement -

Gaurav Khanna ने शेयर की होली की यादें

Gaurav Khanna ने शो में होली से जुड़ी अपनी यादें भी साझा कीं। उन्होंने कहा,
“होली मेरा फेवरेट फेस्टिवल है और मैं इसे थाली में ढेर सारे रंगों के साथ दिखाना चाहता था। मैंने अपनी डिश में तितली की शेप का ट्यूल जोड़ा है, जिसने मुझे स्कूल के दिनों की याद दिला दी।”

Ranveer Brar और Farah Khan ने की जमकर तारीफ

Ranveer Brar ने Gaurav Khanna की तारीफ करते हुए कहा,
“जितना बोलना है बोल लो, आज तुम्हारी प्लेट बोल रही है!”
वहीं, Farah Khan ने भी उनकी डिश की तारीफ करते हुए कहा,
“ये इतनी सुंदर लग रही है कि मैं इसे अपने घर की दीवार पर सजा सकती हूं!”

- Advertisement -

Celebrity MasterChef का यह मजेदार एपिसोड और Farah Khan का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर लगातार कमेंट कर रहे हैं।

Share This Article