Film AA22xA6 Poster Controversy: फिल्म शुरू होने से पहले ही लगे चोरी के आरोप, Social Media पर फूटा Fans का गुस्सा!

Allu Arjun और Atlee की नई फिल्म AA22xA6 का पोस्टर देख भड़के दर्शक, कहा- Dune की Copy है ये!

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 24 Views
2 Min Read
Film Aa22xa6 Poster Controversy Allegations Of Plagiarism Even Before The Film Starts
(Image Source: Social Media Sites)

Allu Arjun और Atlee की अपकमिंग फिल्म AA22xA6 का अभी ठीक से नाम भी तय नहीं हुआ है, लेकिन ये फिल्म सोशल मीडिया पर विवादों में घिर चुकी है। मंगलवार को जब इस फिल्म का पोस्टर लॉन्च हुआ, तो शुरुआत में फैन्स ने इसे खूब पसंद किया। लेकिन कुछ ही घंटों में यूजर्स ने इसकी तुलना हॉलीवुड फिल्म Dune के पोस्टर से शुरू कर दी।

दरअसल, लोगों का कहना है कि AA22xA6 का जो पोस्टर जारी किया गया है, वह हूबहू Timothée Chalamet की फिल्म Dune जैसा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा और फिल्ममेकर्स पर Creativity की चोरी का आरोप लगने लगा।

- Advertisement -

एक यूजर ने लिखा, “भाई, फिल्म शुरू भी नहीं हुई और आपने अभी से चोरी शुरू कर दी!” दूसरे ने कहा, “थोड़ी तो शर्म करो, कुछ ओरिजिनल बनाओ!” वहीं एक और कमेंट में लिखा गया, “Indian Cinema में originality कब आएगी?”

Sun Pictures द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर की पहले तो सराहना हुई थी, लेकिन जैसे ही लोगों को Dune की याद आई, माहौल पलट गया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दोनों पोस्टर्स की तुलना करते हुए समानताएं भी गिनवाईं – बैकग्राउंड कलर, पोजिशनिंग, स्टाइल और फील लगभग एक जैसी बताई जा रही है।

- Advertisement -

यूजर्स ने यहां तक कह दिया कि अगर ये फिल्म की शुरुआत है, तो फिर कंटेंट से क्या उम्मीद करें? कई लोगों ने फिल्ममेकर्स को original content पर काम करने की सलाह दी है।

AA22xA6 का निर्देशन Atlee कर रहे हैं और इसमें Allu Arjun लीड रोल में नजर आएंगे। लेकिन फिल्म की शुरुआत जिस तरीके से हो रही है, उससे इसकी credibility पर सवाल उठने लगे हैं।

- Advertisement -

अगर मेकर्स जल्द ही सफाई नहीं देते या कोई नया ओरिजिनल पोस्टर नहीं लाते, तो ये विवाद फिल्म के प्रमोशन पर भारी पड़ सकता है।

अब देखना ये होगा कि Allu Arjun और Atlee इस आलोचना का क्या जवाब देते हैं और क्या वाकई में पोस्टर कॉपी था या महज एक संयोग।

Share This Article
x