लोकगायिका शारदा सिन्हा की हालत नाजुक, इलाज में जुटी टीम से प्रधानमंत्री का सीधा संपर्क

AIIMS में भर्ती लोकप्रिय गायिका शारदा सिन्हा की हालत गंभीर, पीएम मोदी ने की उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना

By Editorial Team 40 Views
1 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

प्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) की सेहत इस समय गंभीर स्थिति में है। उनका इलाज ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में चल रहा है। उनके बेटे ने मंगलवार को उनकी गंभीर स्थिति की जानकारी दी।

शारदा सिन्हा अपनी फैंस के बीच “कार्तिक मास इजोरिया” (Kartik Maas Ijoriya) और “कोयल बिन” (Koyal Bin) जैसे लोकगीतों के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा, बॉलीवुड में उन्होंने “गैंग्स ऑफ वासेपुर- II” (Gangs of Wasseypur-II) के गीत “तार बिजली” (Taar Bijli) और “हम आपके हैं कौन” (Hum Aapke Hain Koun) के “बाबुल” (Babul) जैसे गानों से भी खास पहचान बनाई है।

AIIMS ने “X” प्लेटफार्म पर पोस्ट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लगातार शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।

Share This Article
Exit mobile version
x