Arushi Nishank: पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी ठगी का शिकार, जानें पूरा मामला
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री Ramesh Pokhriyal Nishank की बेटी Arushi Nishank से फिल्म में लीड हीरोइन का रोल देने के नाम पर 4 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। यह मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है, और FIR दर्ज की गई है।
फिल्म में लीड रोल देने का झांसा, 4 करोड़ की ठगी
फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर और एक्ट्रेस बनने के लालच में लोगों से धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन अब हाई-प्रोफाइल लोग भी इस तरह की ठगी का शिकार होने लगे हैं। इसी तरह Arushi Nishank से फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल देने और बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 4 करोड़ रुपये ठगे गए। इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है।
पति Abhinav Pant ने कराई FIR दर्ज
Arushi Nishank ने अपने पति Abhinav Pant के जरिए देहरादून के राजपुर थाने में FIR दर्ज करवाई है। पुलिस में दी गई शिकायत में आरुषि ने बताया कि दो फिल्म प्रोड्यूसर्स ने उनसे एक फिल्म में लीड रोल का ऑफर दिया और निवेश के नाम पर 4 करोड़ रुपये ठग लिए।
दो प्रोड्यूसर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज
इस मामले में मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसर्स Mansi Varun Bagla और Varun Pramod Kumar Bagla के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है। Arushi Nishank ने न केवल इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है, बल्कि मानसिक उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वह फिल्मों का निर्माण और एक्टिंग प्रोजेक्ट्स अपने को-फर्म Himshree Films के जरिए ही करती हैं।
Shanaya Kapoor और Vikrant Massey का नाम भी आया सामने
पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक, Mansi Varun Bagla और Varun Pramod Kumar Bagla ने देहरादून में आरुषि से मुलाकात की थी। उन्होंने खुद को Mini Films Pvt Ltd का डायरेक्टर बताते हुए कहा कि वे ‘Aankhon Ki Gustakhiyan’ नाम की फिल्म बना रहे हैं, जिसमें Shanaya Kapoor और Vikrant Massey मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने आरुषि को इस फिल्म में एक और लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर किया और कहा कि इस प्रोजेक्ट से उन्हें बड़ा मुनाफा होगा, लेकिन पहले उन्हें 5 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा।
आरुषि ने पहले फेज में 4 करोड़ रुपये दे दिए, लेकिन उसके बाद न तो उन्हें फिल्म में रोल दिया गया और न ही कोई स्क्रिप्ट फाइनल की गई। अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।