Game Changer: राम चरण के फैन ने दी सुसाइड की धमकी, कहा- ट्रेलर रिलीज करो वरना उठाऊंगी कठोर कदम

Editorial Team
By Editorial Team 39 Views
2 Min Read
Game Changer Ram Charan's Fan Threatens Suicide, Says Release The Trailer Or Else
(Image Source: Social Media Sites)

राम चरण के फैन की मांग पर मचा बवाल: साउथ सुपरस्टार राम चरण की अपकमिंग फिल्म Game Changer को लेकर उनके एक फैन ने चौंकाने वाली धमकी दी है। फैन ने फिल्म के ट्रेलर की मांग करते हुए सुसाइड करने की धमकी दी। धमकी भरे इस लेटर का टाइटल ‘RIP Letter’ है, जिसमें फैन ने फिल्म मेकर्स से ट्रेलर रिलीज करने की गुजारिश की है।

Game Changer: राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म

शंकर के निर्देशन और कार्तिक सुब्बाराज के लेखन में बनी फिल्म Game Changer में राम चरण और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है।

- Advertisement -

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, फैन ने लेटर में लिखा,
“आप फैंस की भावनाओं को नहीं समझ रहे हैं। यदि आप इस महीने के अंत तक कोई टीजर या अपडेट नहीं जारी करते या नए साल पर ट्रेलर रिलीज करने में असफल होते हैं, तो मुझे कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसमें आत्महत्या भी शामिल है।”

Game Changer में राम चरण की भूमिका

- Advertisement -

फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें राम चरण को एक IAS अधिकारी के रूप में दिखाया गया है। उनका किरदार भ्रष्ट सिस्टम से लड़ाई करता है। इस फिल्म से निर्देशक एस. शंकर की वापसी हो रही है।

Game Changer में शामिल कलाकार और लोकेशंस

फिल्म में कियारा आडवाणी, अंजलि, समुथिरकानी, एस जे सूर्या, श्रीकांत, प्रकाश राज और सुनील भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, न्यूजीलैंड, विशाखापत्तनम, मुंबई, और चंडीगढ़ जैसी जगहों पर हुई है।

- Advertisement -

Share This Article
x