‘वकील को दे दो थोड़ा पैसा…’, Ranveer Allahbadia के विवाद पर Gaurav Kapoor का वीडियो वायरल

Editorial Team
16 Views
3 Min Read
‘give Some Money To The Lawyer…’, Gaurav Kapoor’s Video On Ranveer Allahbadia Controversy Goes Viral
(Image Source: Social Media Sites)

Gaurav Kapoor, Ranveer Allahbadia: मशहूर शो ‘India’s Got Talent’ में Ranveer Allahbadia द्वारा किए गए भद्दे कमेंट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर अब भी इसे लेकर बहस जारी है, और लोग Ranveer के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। इसी बीच कॉमेडियन Gaurav Kapoor ने भी इस पूरे मामले पर तंज कसा है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

Instagram पर वायरल हुआ Gaurav Kapoor का वीडियो

दरअसल, Gaurav Kapoor ने अपने Instagram पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके किसी शो का हिस्सा है। वीडियो में Gaurav कहते हैं, “आजकल पता नहीं क्या चल रहा है, कॉमेडियंस को ऑर्गेनाइजर कहते हैं कि सर, ये आपकी लाइफ का आखिरी शो भी हो सकता है, और हम लोग कहते हैं कि परफॉर्म भी ऐसे ही करूंगा।”

- Advertisement -

’12 बजे विवाद हुआ और 2 बजे माफी…’

वीडियो में आगे Gaurav कहते हैं, “Ranveer जो भाई हैं, 12 बजे विवाद हुआ और 2 बजे माफी मांग ली। इतनी जल्दी तो मैं अपने पापा को सॉरी नहीं बोलता। गलती हो गई, गलती हो गई। अरे रुक जाओ थोड़ा, वकील को दे दो थोड़ा पैसा। इतनी जल्दी कौन सॉरी बोलता है? अगर ये पक्का 1947 में पैदा होते, तो अंग्रेजों के साथ मिल जाते।”

‘थोड़ा रुकना चाहिए, इंतजार करना चाहिए’

Gaurav आगे कहते हैं, “थोड़ा रुकना चाहिए, इंतजार करना चाहिए। इस देश में इतने बड़े-बड़े कांड हो जाते हैं, कोई सॉरी नहीं बोलता, लेकिन मुंबई वालों की दिक्कत यही है कि ये लोग अपनी गलती मान लेते हैं। दिल्ली वाला होता तो कहता—मैंने कुछ किया ही नहीं है।” Gaurav का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

- Advertisement -

यूजर्स के रिएक्शंस

इस वीडियो पर कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं।

  • एक यूजर ने लिखा, “भाई ने पूरे विवाद को क्रैक कर दिया।”
  • दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “आपदा को अवसर में बदल दिया भाई ने।”
  • तीसरे ने लिखा, “बहती गंगा में हाथ धोना।”
  • चौथे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “कोई आपकी वीडियो सोते हुए नहीं देख सकता।”

India’s Got Talent में Ranveer Allahbadia के कमेंट का विवाद

बता दें कि Ranveer Allahbadia ने ‘India’s Got Talent’ में पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर भद्दा कमेंट किया था, जिसके बाद से विवाद गरमाया हुआ है। इस मामले में Samay Raina, Apoorva Makheja समेत कई अन्य लोग भी फंसे हुए हैं। Ranveer को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है और लोग उनसे जवाब मांग रहे हैं।

- Advertisement -
Share This Article