Rakhi Sawant को लेने एयरपोर्ट पहुंचीं Hania Aamir, शानदार स्वागत के लिए किए खास इंतजाम, Photo वायरल

Editorial Team
By Editorial Team 13 Views
3 Min Read
Hania Aamir Reached The Airport To Receive Rakhi Sawant
(Image Source: Social Media Sites)

Bollywood की ड्रामा क्वीन Rakhi Sawant हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार वह अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं। वह पाकिस्तानी एक्टर Doddy Khan से निकाह करना चाहती हैं, लेकिन Doddy ने इनकार कर दिया। इसी बीच Pakistani Actress Hania Aamir की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह एयरपोर्ट के बाहर “Rakhi Ji” का कार्ड बोर्ड लिए हुए नजर आ रही हैं।

Rakhi Sawant के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचीं Hania Aamir

Bollywood की मशहूर Drama Queen Rakhi Sawant को भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग जानते हैं। हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि वह Pakistani Actor Doddy Khan से शादी करने जा रही हैं, लेकिन Doddy ने वीडियो जारी कर साफ कर दिया कि वह Rakhi से शादी नहीं कर सकते। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह Rakhi के लिए कोई अच्छा लड़का जरूर ढूंढ देंगे।

- Advertisement -

लेकिन, इस पूरे ड्रामे के बीच Pakistani Actress Hania Aamir का अलग ही अंदाज देखने को मिला। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में Hania Aamir हाथ में “Rakhi Ji” लिखा कार्ड बोर्ड लिए हुए एयरपोर्ट पर खड़ी नजर आ रही हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह Rakhi के स्वागत के लिए तैयार हैं।

Rakhi Sawant ने की थी Hania Aamir की तारीफ

कुछ समय पहले Rakhi Sawant ने Hania Aamir की तारीफ की थी, जिससे उनके फैंस काफी खुश हुए थे। अब Hania ने भी Rakhi के प्रति अपना प्यार दिखाया है। उनकी वायरल तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि वह Rakhi का भव्य स्वागत करना चाहती हैं। फैंस इस तस्वीर पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

- Advertisement -

Hania Aamir की फोटो पर फैंस के रिएक्शन

Hania की वायरल फोटो पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “Hania rocked, Rakhi shocked!” वहीं, दूसरे ने लिखा, “क्या!!! Rakhi Ji मैं यहां हूं।” कई अन्य यूजर्स ने हंसी के इमोजी के साथ मजेदार रिएक्शन दिए हैं।

Rakhi Sawant के लाल जोड़े में जाने का राज?

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या Rakhi Sawant पाकिस्तान जाएंगी और वहां Hania Aamir से उनकी मुलाकात होगी या नहीं? कुछ दिन पहले Rakhi ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह लाल जोड़ा पहने फ्लाइट में बैठी नजर आईं। एक पैसेंजर ने उन्हें देखकर गाना गाने की इच्छा जताई, लेकिन जब उसने लिरिक्स बदले तो Rakhi ने उसे हल्का धक्का दे दिया।

- Advertisement -

अब देखना यह है कि यह ड्रामा किस ओर बढ़ता है और क्या सच में Rakhi Pakistan जाने वाली हैं?

Share This Article
x