हर्षा रिछारिया का बड़ा बयान: ‘लेंस लगाना-मेकअप करना मेरा हक…’, बोलीं- ‘मैं जींस-टॉप पहनकर भी…’

महाकुंभ में आए विवाद पर हर्षा ने दिया बड़ा बयान, साध्वी बनने की बात को किया खारिज

By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में इस वक्त हर ओर चर्चा का माहौल है। महाकुंभ के 9 दिन पूरे होने के बाद इस धार्मिक आयोजन से जुड़ी बड़ी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच, इंदौर की मोनालिसा (Monalisa) अपनी सादगी और खूबसूरत आंखों के लिए सुर्खियों में आ चुकी थीं। वहीं, भोपाल की एंकर और मॉडल हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) भी महाकुंभ में साध्वी के रूप में आईं, जिसके बाद वह विवादों का हिस्सा बन गईं।

हर्षा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान इस मामले पर खुलकर बात की। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह साध्वी नहीं हैं और धर्म के मार्ग पर चलने का उनका अपना तरीका है। “सनातनी होना और साध्वी होना दो अलग बातें हैं,” हर्षा ने कहा। उन्होंने यह भी जोड़ा, “मैं बार-बार सभी को यह स्पष्ट करती हूं कि मैं कोई साध्वी नहीं हूं। हम सनातनी लोग अपने दायरे में बहुत कुछ कर सकते हैं। मुझे पता है कि मुझे कितनी बाउंड्री सेट करनी है और कहां पर क्रॉस नहीं करना है।”

हर्षा रिछारिया ने अपने विचारों को और स्पष्ट करते हुए कहा, “अगर मैं कल को जींस-टॉप (jeans-top) भी पहनती हूं, तो यह मेरा हक है। मैं ऐसा कर सकती हूं क्योंकि मैं कोई साध्वी नहीं हूं। मैंने साध्वी बनने के लिए कोई औपचारिक दीक्षा नहीं ली है। मैं एक सामान्य इंसान हूं और सिर्फ मंत्र जाप करती हूं। मैं एक हिंदू हूं और सनातनी हूं, इसीलिए मैं लेंस (lenses) लगाऊं, मेकअप (makeup) करूं, लिपस्टिक (lipstick) लगाऊं, या जींस-टॉप पहनूं, इससे किसी को भी ऐतराज नहीं होना चाहिए।”

Share This Article
Exit mobile version
x