‘Do Kaudi Ka Insaan’: Himanshi Khurana का फूटा गुस्सा, इंस्टाग्राम पर बरसीं, 10 Lakh रुपये तक वापस मांगे

Punjabi Actress Himanshi Khurana ने Instagram पर एक गुमनाम शख्स को जमकर सुनाया, बोलीं - “अब बर्दाश्त नहीं होगा”

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
1 View
3 Min Read
Himanshi Khurana Got Angry And Lashed Out On Instagram
(Image Source: Social Media Sites)

पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकीं ‘Bigg Boss 13’ फेम Himanshi Khurana एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्हें Shehnaaz Gill और Asim Riaz में से एक को चुनना था, और उन्होंने Shehnaaz को चुना। इस वीडियो के बाद अब Himanshi का एक इंस्टाग्राम पोस्ट बवाल मचा रहा है।

Instagram Story में भड़कीं Himanshi Khurana

Himanshi Khurana ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री के एक गुमनाम शख्स पर जमकर गुस्सा निकाला। उन्होंने उसे “Do Kaudi Ka Insaan” तक कह डाला और उसकी हरकतों को बेनकाब कर दिया।

- Advertisement -

उन्होंने लिखा, “Punjabi Industry में एक ऐसा इंसान है जो बेहद cheap, shameless और low standard है। ये खुद को बड़ा प्रोड्यूसर बताता है और नए कलाकारों को गुमराह करता है। हर किसी को बोलता है कि गाने और फिल्में मैं दिलवाता हूं।”

Personal Information के गलत इस्तेमाल से नाराज़ हुईं Himanshi

Himanshi ने खुलासा किया कि वो व्यक्ति उनकी personal information का misuse कर रहा था और नई लड़कियों को ये कहकर प्रभावित कर रहा था कि Himanshi Khurana उसकी बातों से चलती है। उन्होंने बताया कि एक लड़की ने उनकी टीम को मैसेज किया, जिसके बाद उन्होंने ये बात सोशल मीडिया पर उठाने का फैसला किया।

- Advertisement -

“10 Lakh रुपये अब तक नहीं लौटाए” – बोलीं Himanshi

गुस्से में Himanshi ने कहा, “मैंने तुझे 10-10 लाख रुपये उधार दिए। तेरी औकात नहीं है कि तू मेरा नाम लेकर किसी को भी गुमराह करे। एक बार तो तू London में फंसा था, तब भी मैंने मदद की थी। टिकट तक के पैसे नहीं थे तेरे पास। अब तू मुझे मेरे पैसे वापस कर।”

किसी का नाम लिए बिना Himanshi ने की तीखी टिप्पणी

इस पूरे पोस्ट में Himanshi Khurana ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनके शब्दों से साफ है कि मामला बहुत गंभीर है। उन्होंने यह भी कहा कि वो उस इंसान को नाम से नहीं बुलाना चाहती क्योंकि उसे “फुटेज” नहीं देना चाहतीं। मगर उनका पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया है और फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

- Advertisement -

फैंस कर रहे Himanshi को सपोर्ट

Social media पर फैंस Himanshi Khurana के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं। सभी चाहते हैं कि अगर कोई गलत है तो उसका पर्दाफाश जरूर होना चाहिए। वहीं कई लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये पोस्ट किसके लिए था, लेकिन अब तक कोई official confirmation नहीं आया है।

Share This Article