Holi Viral Video: दो लड़कियों की होली ने मचाया बवाल, सड़क पर लेटकर खेला रंग, फैंस बोले- ये कैसी होली?

Editorial Team
2 Min Read
Holi Viral Video Holi Of Two Girls Created Commotion
(Image Source: Social Media Sites)

Holi Viral Video: भारत में 14 मार्च को धूमधाम से Holi का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन इसकी धूम पहले से ही सोशल मीडिया पर दिखाई देने लगी है। रंगों का यह त्योहार पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है। खास बात यह है कि Braj में होली का जश्न 40 दिन पहले ही शुरू हो जाता है, जहां Lathmar Holi और Laddu Holi जैसे अनोखे आयोजनों की परंपरा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां सड़कों पर होली खेलती नजर आ रही हैं।

सड़क पर होली खेलती दिखीं लड़कियां, वीडियो हुआ वायरल

यह वायरल वीडियो Instagram पर manishadancer01 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें दो लड़कियां बेहद बोल्ड कपड़ों में सड़क पर Lathmar Holi खेलती दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की दूसरी को धक्का देकर सड़क पर गिरा देती है और जमकर रंग खेलती है। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग हैरान रह गए हैं।

- Advertisement -

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन, मचा बवाल

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, यूजर्स ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। एक यूजर ने कमेंट किया, “ये होती है असली होली!” जबकि दूसरे ने लिखा, “इतने अश्लील कपड़े पहनकर होली खेलना शर्मनाक है!” कुछ यूजर्स ने इसे फालतू बताया तो कुछ ने इसे मनोरंजन के लिए सही कहा।

Share This Article
x