महाकुंभ में लड़की ने की बेशर्मी की सारी हदें पार, सिर्फ टॉवल लपेट नहाने का बनाया VIDEO, जमकर हुई ट्रोल

Editorial Team
By Editorial Team 65 Views
2 Min Read
In Maha Kumbh, A Girl Made A Video Of Herself Bathing Wearing Only A Towel
(Image Source: Social Media Sites)

Mahakumbh Viral Girl Crossed All Limits: वीडियो में लड़की ने सिर्फ टॉवल लपेटा, गुस्से में लोग

महाकुंभ (Mahakumbh) में हर साल लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आते हैं। इस बार भी प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुंभ मेला (Mahakumbh Mela) की धूम मची हुई है और लोग देश-विदेश से यहां आकर गंगा (Ganga) में स्नान कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। इस वीडियो में एक लड़की महाकुंभ में सिर्फ टॉवल लपेटे नजर आ रही है, जो बाद में गंगा में स्नान करती है।

- Advertisement -

वीडियो में लड़की को कुंभ में एक पतली टॉवल में घूमते हुए देखा जा सकता है, और वह कैमरे के सामने अपनी वीडियो शूट करवा रही है। बाद में वह गंगा में डुबकी लगाती है। वीडियो के साथ लड़की ने कैप्शन में लिखा है, “प्रयागराज महाकुंभ मेला”। यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। जहां अन्य श्रद्धालु धार्मिक वेशभूषा में गंगा में स्नान कर रहे थे, वहीं इस लड़की का यह वीडियो लोगों को नापसंद आया।

लोगों ने जमकर लड़की को ट्रोल किया और बेशर्मी की आलोचना की। इस ट्रोलिंग के बाद लड़की ने कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया।

- Advertisement -

Share This Article
x