India’s Got Latent विवाद: सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, क्या राहत मिलेगी?

Editorial Team
By Editorial Team 1 View
3 Min Read
India's Got Latent Dispute Hearing In Supreme Court Today, Will There Be Any Relief
(Image Source: Social Media Sites)

India’s Got Latent मामले पर आज यानी 3 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है। इस केस में मशहूर YouTuber Ranveer Allahbadia और Ashish Chanchlani विवादों में घिरे हुए हैं। इसके साथ ही कोर्ट सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर सरकार का पक्ष भी सुनेगा।

Ranveer Allahbadia और Ashish Chanchlani की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। India’s Got Latent विवाद में फंसे इन दोनों YouTubers के खिलाफ कई जगह FIR दर्ज हुई हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को लेकर भी बहस तेज हो गई है। आज सुप्रीम कोर्ट इस पूरे मामले में सुनवाई करेगा और सरकार से सवाल पूछेगा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपत्तिजनक कंटेंट रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

- Advertisement -

सुप्रीम कोर्ट का सरकार से सवाल

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने Ranveer Allahbadia के केस का हवाला देते हुए केंद्र सरकार से पूछा था कि सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं। कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि देशभर में अशोभनीय कंटेंट तेजी से बढ़ रहा है और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी

Ranveer Allahbadia ने Maharashtra Cyber Police को दिए अपने बयान में माना कि उनसे गलती हो गई है। उन्होंने अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगी है। यह मामला तब सामने आया जब YouTube शो India’s Got Latent में Ranveer ने माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर विरोध किया था।

- Advertisement -

क्या है पूरा मामला?

India’s Got Latent शो के दौरान Ranveer Allahbadia ने माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई। देशभर में कई जगहों पर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गईं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर #BoycottRanveerAllahbadia ट्रेंड करने लगा और लोग उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

आज की सुनवाई से ये साफ हो जाएगा कि Ranveer Allahbadia और Ashish Chanchlani को राहत मिलेगी या उनकी मुश्किलें और बढ़ेंगी।

- Advertisement -

Share This Article
x