छोड़ा Glamour Industry का मोह, Shankaracharya से ली दीक्षा, अब Sadhvi बन जी रही ‘Beauty Queen’

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
3 Min Read
Ishika Taneja Left The Lure Of Glamour Industry, Took Initiation From Shankaracharya
(Image Source: Social Media Sites)

फिल्मी दुनिया छोड़कर आध्यात्म की ओर बढ़ने वाली Actress की प्रेरणादायक कहानी: Bollywood की चमक-दमक छोड़कर धर्म और अध्यात्म की राह पर चलना आसान नहीं, लेकिन एक ऐसी Actress हैं, जिन्होंने पूरी तरह से Glamour Industry को अलविदा कह दिया और Sanyasi का जीवन अपना लिया। ये कहानी है Ishika Taneja की, जिन्होंने Shankaracharya Swami Sadanand Saraswati Maharaj से दीक्षा लेकर अपने जीवन को एक नई दिशा दी है।

Bollywood की चमक-दमक छोड़ आध्यात्म की ओर

आजकल कई Celebrities फिल्मी दुनिया से दूरी बनाकर आध्यात्म और सादगी की राह पर चल रहे हैं। Ishika Taneja भी इन्हीं में से एक हैं। एक समय Glamour और Beauty Pageants की दुनिया में अपनी छवि बनाने वाली Ishika अब Sadhvi बनकर भगवान की भक्ति में लीन हो गई हैं। उन्होंने Miss World Tourism 2017 का खिताब अपने नाम किया था और कई Bollywood Projects में भी काम किया, लेकिन अब वो पूरी तरह से आध्यात्मिक जीवन जी रही हैं।

- Advertisement -

Shankaracharya से ली दीक्षा

बीते हफ्ते, Madhya Pradesh के Jabalpur में Shankaracharya Swami Sadanand Saraswati Maharaj के सानिध्य में Ishika ने Guru Diksha ली। उन्होंने अपने इस कदम को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा कि आज की युवा पीढ़ी को भी धर्म की राह पर चलने का प्रयास करना चाहिए। उनका Social Media अब पूरी तरह से आध्यात्मिक पोस्ट से भरा हुआ है, जहां पहले उनकी Glamorous Photos दिखती थीं।

Miss World Tourism का खिताब और Bollywood करियर

Ishika Taneja ने 2017 में Malaysia के Malacca में आयोजित Miss World Tourism का खिताब जीता था। इसके साथ ही उन्हें Business Woman of the World का भी सम्मान मिला। भारत की 100 सफल महिलाओं में से एक के तौर पर Ishika को Rashtrapati Award भी मिल चुका है। Madhur Bhandarkar की फिल्म ‘Indu Sarkar’ और Web Series ‘Hadh’ में काम कर चुकी Ishika ने अब पूरी तरह से मोह-माया छोड़कर भगवा वस्त्र धारण कर लिए हैं।

- Advertisement -

धर्म की राह पर नई शुरुआत

Ishika का आध्यात्म की ओर बढ़ने का फैसला उनके प्रशंसकों और युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने साबित किया कि नेम-फेम और Glamour से भरी जिंदगी छोड़कर भी इंसान सादगी और शांति का जीवन जी सकता है।

Share This Article
x