Kangana Ranaut चाहती हैं करण जौहर को अपनी बायोपिक में विलन बनाना: जानिए क्यों

Shubham Chauhan
By Shubham Chauhan - Intern 1 View
3 Min Read
Kangana Ranaut And Karan Johar
(Image Source: Social Media Sites)

Kangana Ranaut आजकल अपनी सेल्फ डायरेक्टर्ड और को-प्रोड्यूस फिल्म ‘Emergency’ के प्रमोशन करने में लगी हुई हैं। सोशल मीडिया हो या इंटरव्यू सेशन Kangana Ranaut अपनी मूवी के बारे में बढ़-चढ़ कर बात कर रही है।

ऐक्ट्रेस Kangana Ranaut ने अपने हाल ही में हुए इंटरव्यू में अपनी फिल्म के साथ साथ कई और मुद्दो में भी बात की। पंगा एक्ट्रेस Kangana Ranaut कभी पंगे लेने में पीछे नहीं रहती। चाहे वो बॉलीवुड हो या पॉलिटिक्स, Kangana बेबाक बयान देती है। और शायद यही बेबाकपन है, जो उन्हें सबसे अलग पहचान देता है।

- Advertisement -

Kangana Ranaut के बायोपिक में विलन बनेंगे करण जोहर:

जब Kangana Ranaut से पूछा गया की वो अपनी बायोपिक मैं विलन का रोल किसको देना पसंद करेंगी, तो एक्ट्रेस का जवाब था ‘करण जौहर’। अपनी बायोपिक के बारे में बात करते हुए Kangana Ranaut कहती हैं कि अगर कभी उन पर बायोपिक बनी तो वह उसमें करण जोहर को सेटेरोटिपिकल विलन का रोल देना पसंद करेगी। Kangana ने आगे कहा, ”उनको (करण जौहर) पता है कि उन्होंने क्या किया है। वो बहुत चालाक हैं। वह हैरान हो गए थे, जब मैंने उनको पलटकर जवाब देना शुरू किया।’’

इसके अलावा Kangana Raunat और Jaya Bacchan के बीच भी रिवार्ली चल रही है। शोले’ एक्ट्रेस के थाली में छेद वाले बयान पर कंगना ने उन्हें जो जवाब दिया, तब से ही दोनो एक्ट्रेसेस के बीच टकरार चलती आ रही है।

- Advertisement -

बीते दिनों जया बच्चन ने संसद में उन्हें उनके पति के नाम से संबोधित किए जाने पर आपत्ति जताई थी। उन्हें खुद का नाम जया अमिताभ बच्चन कहकर बुलाने के लिए कहा गया था, जिस पर उन्होंने कहा था कि क्या महिला को बिना उसके पति के नाम के नहीं बुलाया जा सकता। इस पर फीवर एम को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है।

जया बच्चन पर क्या कहा Kangana ने?

Kangana Ranaut ने कहा, ”ये बहुत ही शर्म की बात है। प्रकृति ने महिला और आदमी को अलग बनाया है और दोनों के बीच खूबसूरत अंतर है। आजकल फेमिनिज्म के नाम पर कुछ महिलाएं खराब डायरेक्शन में जाने से नहीं चूक रहीं। हमारी सोसाइटी उस डायरेक्शन में जा रही है, जहां उन्होंने एरोगेंस को छोड़ा नहीं है। चीजें ऐसी होती हैं, जैसे कि लोगों को लगता है कि मेरी आइडेंटिटी कहीं छूट गई है, उनको पैनिक अटैक आ जाता है। लोग इतना डरे हुए हैं, जबकि ये कितनी बुरी बात है।” एक्ट्रेस ने पत्नी के पति के नाम से संबोधित होने पर किसी तरह की आपत्ति नहीं जताई।

- Advertisement -

बता दे कि Kangana Ranaut की फिल्म ‘Emergency’ 6 सितंबर को रिलीज होगी।

Share This Article
x