Bollywood की गीत, Kareena Kapoor अपनी एक्टिंग स्किल्स के लिए जानी जाती है, और अपनी अदाओं से सबको दीवाना भी कर देती हैं। हर एक रोल को बखूबी निभाने वाली एक्ट्रेस Kareena Kapoor अब जल्द ही एक नए इंटरेस्टिंग कैरेक्टर में नजर आने वाली हैं।
हाल ही में Kareena Kapoor की अपकमिंग फिल्म ‘The Buckingham Murders’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है और सबको एक्साइट कर दिया है। अगर हम बात करें फिल्म के ट्रेलर के तो ट्रेलर में आपको मिस्ट्री और थ्रिलर की झलक देखने को मिलती है।
फिल्म के रिलीज होने में सिर्फ एक हफ्ता बाकी है, और फिल्म ‘The Buckingham Murders’ की टीम ने एक नया पोस्टर रिलीज किया है जिसमे Kareena Kapoor गंभीर लुक देती हुई नजर आ रही है। फिल्म की टीम ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “डिटेक्टिव भामरा के साथ सच्चाई की रोमांचक खोज शुरू होने वाली है! सुलझने में बस एक हफ्ता बाकी।” एकता कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते ठीक Kareena Kapoor जैसा ही कैप्शन लिखा है।
बता दें इस फिल्म के साथ Kareena Kapoor की फिल्म पोर्डिसर की जर्नी भी शुरू हो रही है और देखने से लगता है की कुछ दिलचस्प आने वाला है। यह फिल्म एकता कपूर और करीना कपूर खान के बीच तीसरी साझेदारी है। इससे पहले इन्होंने ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘क्रू’ में साथ काम किया और दोनों ही फिल्में सफल रहीं। इस फिल्म के साथ वे मिस्ट्री थ्रिलर जॉनर में अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराने जा रही हैं।
‘The Buckingham Murders’ 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में Kareena Kapoor, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे टैलेंटेड स्टार्स हैं। ये फिल्म हंसल मेहता ने डायरेक्ट की है और असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है। इसमें महाना फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स का प्रोडक्शन है, जिसे बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रेजेंट किया गया है। फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और पहली बार प्रोड्यूसर बन रही करीना कपूर खान ने प्रोड्यूस किया है