साउथ की गेम चेंजर मूवी में नजर आएगी Ram Charan संग Kiara Advani की जोड़ी: दोनो के बीच केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस बेताब

Shubham Chauhan
By Shubham Chauhan - Intern 5 Views
3 Min Read
Kiara Advani and Ram charan
Kiara Advani and Ram Charan

आजकल कई बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेस साउथ की फिल्मों में अपना जादू चलाने और बॉक्स ऑफिस में नए कृतिमान खड़े करने का ट्रेंड फॉलो कर रहे है।

- Advertisement -

जहां एक्ट्रेस जैसे जहान्वी कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में अपनी एक्टिंग स्किल्स से साउथ की इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ी रही हैं वही अब Kiara Advani भी इस रहा में आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है।

आलिया भट्ट और जहान्वी कपूर के बाद अभिनेत्री Kiara Advani साउथ इंडस्ट्री के जाने माने और सुपरस्टार कहलाने वाले एक्टर Ram Charan के साथ बड़े परदे में जल्द ही नजर आने वाली हैं।

- Advertisement -

फिल्म गेम चेंजर में नजर आएंगी Kiara Advani

Kiara Advani और Ram Charan की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की रिलीज डेट मेकर्स ने रविवार को जारी कर दी है। ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। राम चरण ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकरी दी है।

एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘गेम चेंजर’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं। 10 जनवरी को सिनेमाघरों में मिलते हैं।’

- Advertisement -

आखिर क्यों हो थी फिल्म की रिलीज में देरी

डायरेक्टर एस शंकर के निर्देशन यह फिल्म बन रही है। बता दे, की फिल्म की शूटिंग 2021 में शुरू हो गई थी। पर कई कारणों से फिल्म प्रॉजेक्ट में देरी हो रही थी और प्रोजेक्ट को होल्ड करना पढ़ रहा था।

अब इतने लंबे इंतजार के बाद Ram Charan और Kiara Advani के फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। पहले कहा जा रहा था कि फिल्म गेम चेंजर की रिलीज 2025 तक रोक दी गई है, लेकिन फिल्म की डेट सामने आने के बाद Kiara Advani और Ram Charan के प्रशंसक फुले न समा रहे हैं।

क्या होगी फिल्म की कहानी

डायरेक्टर शंकर की फिल्म ‘गेम चेंजर’ एक राजनीतिक थ्रिलर है, जिसे कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा है। फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, जयराम और नवीन चंद्र प्रमुख भूमिकाओं में हैं। बताया जा रहा है कि चरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स द्वारा निर्मित, ‘गेम चेंजर’ में थमन का संगीत, तिरु की सिनेमैटोग्राफी और शमीर मुहम्मद का संपादन है।

Share This Article
x