Kunal Kamra की बढ़ीं मुश्किलें! Mumbai Police ने भेजा तीसरा समन, जानिए पूरा मामला

Editorial Team
2 Min Read
Kunal Kamra's Troubles Increased! Mumbai Police Sent Third Summons
(Image Source: Social Media Sites)

मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन Kunal Kamra को तीसरा समन भेजा है, जिससे उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री Eknath Shinde के खिलाफ पैरोडी गाने के बाद Kamra Controversy ने तूल पकड़ लिया है।

Kunal Kamra को तीसरा समन

कॉमेडियन Kunal Kamra पर मुंबई में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें तीसरा समन जारी किया है। इससे पहले भी पुलिस दो बार समन जारी कर चुकी है, लेकिन Kamra ने कोर्ट से एक हफ्ते का समय मांगा था। उनके वकील ने पुलिस स्टेशन में कागजात जमा कराए थे, लेकिन पुलिस ने उनकी मांग ठुकरा दी। अब तीसरी बार Mumbai Police ने 5 अप्रैल को पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया है।

Live Show के बाद हुआ बवाल

Kunal Kamra ने मुंबई में अपने लाइव शो के दौरान महाराष्ट्र सरकार और Eknath Shinde पर पैरोडी गाकर विवाद खड़ा कर दिया था। इसके बाद Habitat Club में Shiv Sena कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर दी। इस विवाद के बाद Kamra ने Article 19 का हवाला देते हुए माफी मांगने से इनकार कर दिया और Shiv Sena कार्यकर्ताओं की आलोचना की।

Finance Minister पर भी साधा निशाना

Kunal Kamra ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वे वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman के खिलाफ पैरोडी गाते नजर आए। इस वीडियो में उनके शो के बाद हुए विवाद की क्लिप्स भी जोड़ी गईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Share This Article
Exit mobile version
x