Best Supernatural Horror Film On OTT: अगर आप सुपरनैचुरल और हॉरर फिल्मों के दीवाने हैं और कुछ नया देखने की तलाश में हैं, तो आपके लिए Netflix पर एक ऐसी मूवी मौजूद है, जिसे देखकर आपकी नींद उड़ सकती है। Stree 2 जैसी पॉपुलर फिल्म को मात देने वाली इस मूवी की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, जो डरावनी होने के साथ-साथ बेहद रोमांचक भी है।
लुप्त (Lupt): साल 2018 में रिलीज हुई यह फिल्म हॉरर फिल्मों के शौकीनों के लिए एक खतरनाक सफर साबित हो सकती है। भले ही Stree 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया हो, लेकिन अगर आप इससे भी ज्यादा डरावनी फिल्म देखना चाहते हैं, तो आपको Lupt जरूर देखनी चाहिए। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और डर का डोज देने के लिए एकदम परफेक्ट है।
सच्ची घटना पर आधारित है ‘लुप्त’ (Lupt)
यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी और इसकी कहानी एक बिजनेसमैन की फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है। एक ट्रिप के दौरान अचानक एक अजनबी की एंट्री से उनका मजेदार सफर डर में बदल जाता है। सस्पेंस और हॉरर से भरी यह फिल्म हर पल आपको चौंकाती रहेगी।
‘डेड एंड’ (Dead End) का हिंदी रीमेक
Lupt असल में साल 2003 में आई फिल्म Dead End का हिंदी रीमेक है। फिल्म को थिएटर में उतनी लोकप्रियता नहीं मिली थी, लेकिन जैसे ही यह ओटीटी पर आई, लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया। अगर आप अभी तक इसे नहीं देख पाए हैं, तो यह फिल्म Apple TV और Netflix पर उपलब्ध है।