मिया खलीफा के साथ करवा चौथ मनाने वाला शख्स! वायरल वीडियो ने हिलाया इंटरनेट

करवा चौथ के त्योहार पर एक बुजुर्ग ने मिया खलीफा के लिए किया व्रत, सोशल मीडिया पर छाया मजेदार वीडियो

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
55 Views
2 Min Read
The Man Who Celebrated Karva Chauth With Mia Khalifa! Viral Video Shook The Internet
(Image Source: Social Media Sites)

देशभर में करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, और सोशल मीडिया पर कपल्स की तस्वीरों और वीडियो की बाढ़ सी आ गई। इस बीच, एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स करवा चौथ का व्रत अपनी पसंदीदा महिला मिया खलीफा (Mia Khalifa) के लिए करते हुए नजर आ रहा है।

गुरु जी (Guru Ji) नाम के एक यूजर ने इस मजेदार वीडियो को एक्स (X) पर शेयर किया है, जिसमें बुजुर्ग व्यक्ति पारंपरिक थाली और चलनी लेकर मिया खलीफा की तस्वीर के सामने पूजा करते दिख रहे हैं। वीडियो ने देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, और लोग शख्स की निष्ठा और मजाक के बीच बंट गए।

- Advertisement -

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की राय बंटी हुई नजर आ रही है। कुछ लोग इसे मजाकिया और ठरकी बताते हुए हंसी मजाक कर रहे हैं, जबकि कुछ इसे बुजुर्ग की श्रद्धा और प्यार मान रहे हैं। इसके साथ ही, बुजुर्ग को ट्रोल करने वालों की भी कोई कमी नहीं है।

गौरतलब है कि मिया खलीफा (Mia Khalifa) से जुड़ी ऐसी तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। मिया खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, जिससे वह हमेशा चर्चा में रहती हैं।

- Advertisement -
Share This Article