Mannara Chopra जल्द बनने वाली हैं ब्राइड? ‘Laughter Chefs 2’ में दिया बड़ा हिंट!

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 43 Views
3 Min Read
Mannara Chopra Is Going To Be A Bride Soon
(Image Source: Social Media Sites)

Mannara Chopra Wedding News: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है। ‘Laughter Chefs Season 2’ के सेट पर उनकी बातों से ऐसा लग रहा है कि जल्द ही वो शादी के बंधन में बंध सकती हैं।

मनारा चोपड़ा की शादी को लेकर क्यों बढ़ी एक्साइटमेंट?

मनारा चोपड़ा इन दिनों सेलिब्रिटी कुकिंग शो ‘Laughter Chefs Season 2’ में नजर आ रही हैं, जहां उनकी कुकिंग स्किल्स पर खूब चर्चा हो रही है। मनारा को देखकर साफ लगता है कि उन्होंने पहले कभी किचन में कदम नहीं रखा, लेकिन शो में वो अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रही हैं। इसी बीच, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शादी को लेकर हिंट देती नजर आ रही हैं।

- Advertisement -

सिद्धार्थ के बाद क्या मनारा की बारी?

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इंडिया में हैं, क्योंकि उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) की शादी हो रही है। अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि प्रियंका की कजिन मनारा भी जल्द ही शादी कर सकती हैं। परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) की शादी के बाद अब सभी की नजरें मनारा पर टिकी हैं।

‘परफेक्ट ब्राइड’ बनने की कर रही हैं तैयारी!

‘Laughter Chefs Season 2’ के सेट पर पैपराजी ने जब मनारा से उनके कुकिंग स्किल्स पर सवाल किया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं धीरे-धीरे खाना बनाना सीख रही हूं, इसके बाद परफेक्ट ब्राइड बन जाऊंगी।” उनके इस बयान से फैंस के बीच हलचल मच गई और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर मनारा कब शादी करेंगी?

- Advertisement -

मनारा चोपड़ा ने कब करेंगे शादी?

जब मीडिया ने मनारा से उनकी शादी की डेट पूछी, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “शादी कब होगी, ये आपको खुद ही पता चल जाएगा।” हालांकि, उन्होंने ये रिवील नहीं किया कि वो कब और किससे शादी करेंगी। फिर भी उनके इस जवाब ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

अगर मनारा चोपड़ा शादी करती हैं, तो एक बार फिर बॉलीवुड गलियारों में चर्चाएं तेज हो जाएंगी। प्रियंका चोपड़ा फिर से इंडिया आएंगी और फैंस को खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो देखने को मिलेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि मनारा अपनी शादी को लेकर कब ऑफिशियल अनाउंसमेंट करती हैं।

- Advertisement -
Share This Article
x