मनोज भारतीराजा का निधन: बाईपास सर्जरी के बाद हार्ट अटैक से मौत, फिल्म इंडस्ट्री में शोक

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
Manoj Bharathiraja Passed Away Died Of Heart Attack After Bypass Surgery
(Image Source: Social Media Sites)

मशहूर Tamil Actor Manoj Bharathiraja का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। उनके मैनेजर ने बयान जारी कर पुष्टि की कि निधन से पहले उनकी Bypass Surgery हुई थी।

Tamil Film Industry में शोक की लहर

तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता Manoj Bharathiraja अब हमारे बीच नहीं रहे। हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई, जिससे फिल्म इंडस्ट्री में गम का माहौल है। तमिलनाडु के CM MK Stalin ने भी उनके निधन पर शोक जताया। उनके मैनेजर ने बताया कि हाल ही में एक्टर की Bypass Surgery हुई थी, जिसके बाद वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। Manoj Bharathiraja को Taj Mahal (1999) फिल्म से काफी प्रसिद्धि मिली थी।

- Advertisement -

Manoj Bharathiraja कौन थे?

Manoj Bharathiraja, मशहूर फिल्म डायरेक्टर Bharathiraja के बेटे थे। उन्होंने साल 1999 में फिल्म Taj Mahal से डेब्यू किया और इसके बाद Allu Arjuna, Samidharam जैसी फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने Direction में करियर शुरू किया और बतौर असिस्टेंट फिल्ममेकर Shankar की सुपरहिट फिल्म Enthiran में भी काम किया। इसके अलावा वह Champion, Maanaadu, Viruman जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके थे।

मैनेजर ने दी निधन की जानकारी

Manoj Bharathiraja के निधन की खबर उनके मैनेजर ने साझा की। उन्होंने बताया कि हाल ही में अभिनेता की Bypass Surgery हुई थी, जिसके बाद वह घर पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान मंगलवार को उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया। फिलहाल, उनके अंतिम संस्कार को लेकर फैसला लिया जाना बाकी है।

- Advertisement -

आखिरी बार इस वेब सीरीज में आए थे नजर

उनके निधन की खबर से फैंस सदमे में हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि Manoj Bharathiraja अब हमारे बीच नहीं हैं। परिवार में उनकी पत्नी Aswathi aka Nandana और दो बेटियां ArshithaMathivathani हैं। वह आखिरी बार Tamil Web Series Snakes and Ladders (2024) में नजर आए थे।

Share This Article
x