सोनाक्षी सिन्हा पर मुकेश खन्ना का तंज, भड़की दबंग गर्ल- “अगर भगवान राम माफ कर सकते हैं तो…”

मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी की परवरिश पर किया कमेंट, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

By Savitri Mehta - News Writer 27 Views
3 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

बॉलीवुड एक्ट्रेस Sonakshi Sinha और शक्तिमान फेम एक्टर Mukesh Khanna के बीच हाल ही में बयानबाजी का मामला चर्चा में है. मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में सोनाक्षी की परवरिश पर सवाल उठाते हुए उनके पिता और दिग्गज अभिनेता Shatrughan Sinha को जिम्मेदार ठहराया. इस पर Dabangg Girl सोनाक्षी ने करारा जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी.

सोनाक्षी सिन्हा का मुकेश खन्ना को जवाब

Sonakshi Sinha ने अपने Instagram Story पर मुकेश खन्ना के बयान का जवाब देते हुए लिखा, “डियर सर, Mukesh Khanna Ji, मैंने आपका बयान पढ़ा जिसमें आपने कहा कि यह मेरे पिता की गलती है कि मुझे एक शो में Ramayan के बारे में सही जवाब नहीं पता था. मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि उस समय KBC 11 (Kaun Banega Crorepati) की हॉट सीट पर मेरे साथ दो और महिलाएं भी थीं और उन्हें भी इसका जवाब नहीं पता था. लेकिन आप बार-बार मेरा नाम लेते रहते हैं.”

सोनाक्षी ने आगे लिखा, “मैं उस दिन भूल गई थी, यह एक आम मानवीय प्रवृत्ति है. लेकिन आप खुद भगवान राम के सिखाए हुए सबक- ‘क्षमा करना और भूल जाना’ को भूल गए हैं. अगर Bhagwan Ram मंथरा, कैकेयी और रावण को माफ कर सकते हैं, तो आप भी मेरी इस छोटी सी गलती को भूल सकते हैं.”

‘अगली बार मेरी परवरिश पर मत करें टिप्पणी’

सोनाक्षी ने पोस्ट के अंत में लिखा, “अगली बार जब आप मेरी परवरिश पर टिप्पणी करें, तो याद रखें कि उन्हीं संस्कारों की वजह से मैंने आपसे अच्छे से बात की है. मुझे और मेरे परिवार को खबरों में लाने के लिए इस बात को बार-बार उठाना बंद करें.”

क्या कहा था मुकेश खन्ना ने?

Mukesh Khanna ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, “आज की पीढ़ी को Shaktimaan जैसे शो की जरूरत है जो उन्हें गाइड कर सके. सोनाक्षी सिन्हा को Ramayan से जुड़े सवाल का जवाब नहीं पता था. इसमें सोनाक्षी की गलती नहीं है, यह उनके पिता की गलती है. आपने बच्चों को मॉर्डन बनाया लेकिन उन्हें ये सब क्यों नहीं सिखाया?”

Share This Article
Exit mobile version
x